सिलीगुड़ी : सिंचाई विभाग के कार्यपालक इंजीनियर पर कटमनी लेने का आरोप लगा है. सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति के पास एक के बाद एक दो गुमनाम पत्रों के आने से मामला काफी संवेदनशील बताया जा रहा है. मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति तापस सरकार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है.
Advertisement
सभाधिपति को मिले दो गुमनाम पत्र, मुख्यमंत्री से लगायी जांच की गुहार
सिलीगुड़ी : सिंचाई विभाग के कार्यपालक इंजीनियर पर कटमनी लेने का आरोप लगा है. सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति के पास एक के बाद एक दो गुमनाम पत्रों के आने से मामला काफी संवेदनशील बताया जा रहा है. मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति तापस सरकार ने मुख्यमंत्री ममता […]
कटमनी को लेकर वैसे ही राज्य का राजनीतिक माहौल गर्म है. कटमनी को लेकर विरोधी दल भाजपा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. ऐसे में राज्य सिंचाई विभाग के दार्जिलिंग जिला कार्यनिर्वाही अधिकारी के खिलाफ कटमनी लेने का आरोप मामले को एक नया रंग दे रहा है.
मंगलवार को सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति तापस कुमार सरकार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि एक के बाद एक लगातार दो बार सिंचाई विभाग के इंजीनियर सुनील कुमार ठाकुर के खिलाफ कटमनी लेने का आरोप भरा पत्र आया है.
पत्रकार सम्मेलन में सिलीगुड़ी महकमा परिषद के कृषि व सिंचाई विभाग के कर्माध्यक्ष तापसी मंडल भी मौजूद थीं. सभाधिपति ने बताया कि इसी वर्ष फरवरी महीने की शुरुआत में एक गुमनाम पत्र लेटर ड्रॉप बॉक्स के माध्यम से आया. वही पत्र फिर दूसरी बार हाल में ही आया है.
दोनों पत्रों को भेजने वाले ने अपनी पहचान को गुप्त रखकर सिर्फ ठेकेदार बताया है. दोनों पत्रों में लिखा है कि टेंडर के माध्यम से मिलने वाले कार्यों का वर्क ऑर्डर देने के लिए इंजीनियर सुनील कुमार ठाकुर परियोजना लागत का पांच प्रतिशत कटमनी की मांग करते हैं.
सभाधिपति ने आगे कहा कि पहली बार के पत्र पर हमने विशेष ध्यान नहीं दिया, लेकिन दूसरी बार पत्र आने से मामला गंभीर लग रहा है. इसलिए मामले की पूरी जांज की मांग राज्य की मुख्यमंत्री से की गयी है. आरोप पत्र लेटर ड्रॉप बॉक्स के माध्यम से आने की वजह से उसकी सत्यता पर भी सवाल खड़ा हो रहा है.
इधर, इस आरोप पर सिंचाई विभाग के इंजीनियर सुनील कुमार ठाकुर ने अपनी तरफ से कोई सफाई पेश नहीं की. बल्कि उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने तक से इंकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement