नयी दिल्ली : टेबल टेनिस के नए मुख्य कोच देजान पेपिच के राष्ट्रीय टीम से जुड़ने को लेकर चली आ रही अनिश्चितता मंगलवार को खत्म हो गई जब कनाडा के इस कोच ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के एक साल के अनुबंध को स्वीकार कर लिया.
पिछले साल एशियाई खेलों के बाद से भारतीय खिलाड़ियों को मुख्य कोच की सेवाएं नहीं मिल पा रही थी जिससे जुलाई-अगस्त 2020 में होने वाले तोक्यो ओलंपिक की क्वालीफाइंग प्रतियोगिता से पहले उन्होंने अहम समय गंवा दिया है. भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) ने मार्च में पेपिच का चयन किया था, लेकिन कुछ हफ्ते पहले ही साइ ने उन्हें अनुबंध भेजा था.
कुछ अहम समय और खराब हो गया जब उन्होंने अनुबंध पर हस्ताक्षर करने में समय लिया. टीटीएफआई सचिव एमपी सिंह ने कहा, वह यात्रा कर रहे थे और संभवत: यही कारण है कि अनुबंध पर हस्ताक्षर में विलंब हुआ, लेकिन अब उन्होंने हस्ताक्षर कर दिए हैं और अगले महीने की शुरुआत में उन्हें भारत में होना चाहिए. पेपिच को हर महीने सात हजार डालर का भुगतान होगा और ओलंपिक के बाद उनके अनुबंध को बढ़ाए जाने पर विचार किया जाएगा.