19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कल तक भरें पीजी प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म

पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए आॅनलाइन फाॅर्म भरने की तिथि 24 जुलाई तक बढ़ा दी है. इस परीक्षा में रेगुलर कोर्स एमए, एमएससी, एमकाॅम, इलेक्ट्राॅनिक्स, इंवायरमेंटल साइंस, लोक प्रशासन, एलएसडब्ल्यू, एलएलबी प्रथम वर्ष, पारामेडिकल (प्रथम सेमेस्टर) जैसे विषय आते हैं. विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ. बीके मंगलम ने […]

पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए आॅनलाइन फाॅर्म भरने की तिथि 24 जुलाई तक बढ़ा दी है. इस परीक्षा में रेगुलर कोर्स एमए, एमएससी, एमकाॅम, इलेक्ट्राॅनिक्स, इंवायरमेंटल साइंस, लोक प्रशासन, एलएसडब्ल्यू, एलएलबी प्रथम वर्ष, पारामेडिकल (प्रथम सेमेस्टर) जैसे विषय आते हैं. विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ. बीके मंगलम ने बताया कि दो सौ रुपये के विलंब शुल्क के साथ 25 जुलाई तक आॅनलाइन फाॅर्म स्वीकार किये जायेंगे.
छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि 26 जुलाई को अपने आॅनलाइन परीक्षा प्रपत्र के प्रिंट आउट को संबंधित महाविद्यालय में जमा कर दें ताकि संबंधित महाविद्यालय आपके परीक्षा विपत्र की जांच कर सके. विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्षों से कहा गया है कि छात्रों के परीक्षा विपत्र की जांच करके दिनांक 26 जुलाई को विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में अवश्य जमा कर दें ताकि विश्वविद्यालय अपने स्तर पर उनके विपत्रों की जांच सुनिश्चित कर सकें.
स्नातक में थर्ड लिस्ट के अनुसार नामांकन शुरू : स्नातक में थर्ड लिस्ट के अनुसार नामांकन शुरू कर दिया गया है. नामांकन 24 जुलाई तक चलेगा. इसके बाद 26 जुलाई को स्पॉट राउंड के लिए आवेदन लिया जाना शुरू होगा. हालांकि अभी भी बड़ी संख्या में सीटें खाली हैं. अभी तक कहा जा रहा था कि ग्रामीण क्षेत्रों में सीटें खाली हैं, लेकिन राजधानी के कॉलेजों में भी सीटें खाली हैं. एएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो एसपी शाही ने बताया कि कॉलेज की 30 प्रतिशत सीटें खाली हैं. इसके लिए स्पॉट राउंड में सीटें भरी जायेंगी. इसमें आर्ट्स व साइंस दोनों विषयों की सीटें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें