21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांजा व विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

हाजीपुर/जंदाहा/पातेपुर : जंदाहा व पातेपुर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर विदेशी शराब व गांजा के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गये तस्करों को जेल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार पातेपुर थाने की पुलिस ने रविवार की रात शहवाजपुर पुरैना गांव में छापेमारी कर 24 लीटर विदेशी शराब व 850 […]

हाजीपुर/जंदाहा/पातेपुर : जंदाहा व पातेपुर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर विदेशी शराब व गांजा के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गये तस्करों को जेल भेज दिया.

मिली जानकारी के अनुसार पातेपुर थाने की पुलिस ने रविवार की रात शहवाजपुर पुरैना गांव में छापेमारी कर 24 लीटर विदेशी शराब व 850 ग्राम गांजा के साथ पारस चौधरी व उसके भाई प्रभात चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पारस चौधरी की दुकान से गांजा एवं प्रभात चौधरी के घर से 13 लीटर शराब बरामद हुआ.
हालांकि इस दौरान तीसरा भाई मुरारी चौधरी भाग निकलने में सफल रहा. पातेपुर थानाध्यक्ष कृष्णदेव खटैत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी थी. पूछताछ के बाद दोनों धंधेबाजों को जेल भेज दिया गया. वहीं जंदाहा थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के काला पहाड़ गांव में रविवार की शाम आमोद सिंह एवं प्रमोद सिंह के घर पर छापेमारी की.
पुलिस को देखते ही घर के अंदर से एक व्यक्ति प्लास्टिक का बोरा लेकर भागने लगा. पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो वह मक्के की खेत में बोरा फेंक कर भाग निकला.
पुलिस ने जब बोरा की तलाशी ली तो उसके 40 बोतल विदेशी शराब था. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि बरामद शराब प्रमोद सिंह का है और वहीं धंधा भी करता है.
प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. छापेमारी में सहायक अवर निरीक्षक हकीमुद्दीन खा, पुलिस अवर निरीक्षक बिजेंद्र प्रसाद राय एवं सहायक अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें