बिदुपुर : बिदुपुर थाना में पदस्थापित चौकीदार दफादार को लगभग छह माह से वेतन नहीं मिलने के कारण चौकीदार एक दफादार भुखमरी के कगार पर पहुंच गये है. इन लोगों को परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है, जबकि पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी का निर्वाहन वे लोग करते है.मालूम हो कि बिदुपुर थाना में 43 चौकीदार और एक दफादार वर्तमान समय में पदस्थापित है.
Advertisement
चौकीदारों को छह माह से वेतन नहीं
बिदुपुर : बिदुपुर थाना में पदस्थापित चौकीदार दफादार को लगभग छह माह से वेतन नहीं मिलने के कारण चौकीदार एक दफादार भुखमरी के कगार पर पहुंच गये है. इन लोगों को परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है, जबकि पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी का निर्वाहन वे लोग करते है.मालूम हो कि बिदुपुर […]
इन लोगों को प्रति माह नियमित रूप से वेतन नहीं मिल पाते है, जिसके कारण परिवार का भरण पोषण करना एवं बच्चों की पढ़ाई लिखाई आदि कार्य प्रभावित हो रहे है. नियमित रूप से वेतन नहीं मिलने के कारण इन लोगों में असंतोष भी देखा जा रहा है.
चौकीदारों द्वारा आरोप लगाया गया कि अंचल कार्यालय के उदासीनता के कारण इन लोगों का वेतन आबंटन रहने के बाद भी नहीं मिल रहा है, जबकि अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक के अनुसार वेतन भी अब ऑनलाइन सिस्टम से मिलते है, वे सब कुछ कर इंटरनेट पर लोड कर दिये है. लेकिन जब तक जिला से पास नहीं होगा तब तक इन लोगों को वेतन मिलने में परेशानी होगी.
बिदुपुर थाना में पदस्थापित दफादार मोहम्मद रजी, चौकीदार रामजी भगत, विजेंदर पासवान, पप्पू कुमार, सुबोध कुमार, विवेकानंद, सुरेंद्र पासवान, अखिलेश पासवान आदि ने नाराजगी व्यक्त की है. वहीं एक ओर जब वे लोग थाना पर या क्षेत्र में या बैंक पोस्ट ऑफिस में ड्यूटी करते है, तो इन लोगों का वेतन भी थाना कार्यालय से मिलना चाहिए था न कि अंचल कार्यालय से जिसके कारण तालमेल के अभाव में भी समस्या उत्पन्न होते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement