चंद्रयान-2 के सफलता पूर्वक लॉन्चिंग के बाद इसरो प्रमुख के सिवन नेकहा कि इस मिशन के लिए पिछले 24 घंटे बहुत महत्वपूर्ण रहे. उन्होंने इस सफलता के लिए पूरे टीम को बधाई दी. उनकी मेहनत को सलाम किया. उन्होंने कहा कि पूरी टीम इस टारगेट को पूरा करने के लिए बीते एक साल से लगातार काम कर रही थी. संसद के दोनों सदन में भी चंद्रयान-2 के सफल प्रक्षेपण पर वैज्ञानिकों को बधाई दी गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके वैज्ञानिकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि चंद्रयान-2 पूरी तरह से स्वदेशी मिशन है.
Efforts such as #Chandrayaan2 will further encourage our bright youngsters towards science, top quality research and innovation.
Thanks to Chandrayaan, India’s Lunar Programme will get a substantial boost. Our existing knowledge of the Moon will be significantly enhanced.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2019
सिवन ने कहा कि टीम इसरो अपना घर-परिवार छोड़कर पिछले 7 दिनों से चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग के लिए दिन-रात एक कर दिया.के सिवन ने कहा कि चांद की तरफ चला अपना चंद्रयान-2. बाहुबली रॉकेट ने चंद्रयान को सही जगह पर सही समय पर पहुंचा दिया है. सात सिंतबर को विक्रम लैंडर चांद की सतह पर उतरेगा. इसके बाद रोवर प्रज्ञान(रोबोट) चांद की सतह की जानकारी देगा.
अंतरिक्ष की दुनिया में हिंदुस्तान ने आज एक बार फिर इतिहास रच दिया है. इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन यानी इसरो ने सोमवार दोपहर 2.43 मिनट पर सफलतापूर्वक चंद्रयान-2 को लॉन्च किया.
#GSLVMkIII-M1 successfully injects #Chandrayaan2 spacecraft into Earth Orbit
Here's the view of #Chandrayaan2 separation#ISRO pic.twitter.com/GG3oDIxduG— ISRO (@isro) July 22, 2019
चांद पर कदम रखने वाला ये हिंदुस्तान का दूसरा सबसे बड़ा मिशन है.चंद्रयान-2 अभी शुरुआती दौर में हैं. इसरो की तरफ से कहा गया है कि अभी रॉकेट की गति बिल्कुल सामान्य है. यानी अभी ये यान इसरो की प्लानिंग के हिसाब से ही चल रहा है.
#ISRO#GSLVMkIII-M1 lifts-off from Sriharikota carrying #Chandrayaan2
Our updates will continue. pic.twitter.com/oNQo3LB38S
— ISRO (@isro) July 22, 2019
अब से बस थोड़ी ही देर बाद भारत के महत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग होगी. देश- दुनिया की निगाह अभी चंद्रयान-2 पर लगी है.
#WATCH live from Sriharikota: ISRO launches #Chandrayaan2(Courtesy: ISRO) https://t.co/AiDD9xhQZQ
— ANI (@ANI) July 22, 2019
‘बाहुबली’ नाम से चर्चित जीएसएलवी मार्क-3 रॉकेट में लिक्विड हाइड्रोजन की फिलिंग पूरी हो गई है. ठीक 2.43 बजे चंद्रयान-2 लॉन्च किया जाएगा, श्रीहरिकोटा स्थितइसरो के मिशन कंट्रोल सेंटर में 250 वैज्ञानिक निगरानी कर रहे हैं.
#ISRO #Chandrayaan2
Filling of Liquid Hydrogen in Cryogenic Stage(C25) of #GSLVMkIII-M1 completed.— ISRO (@isro) July 22, 2019
अंतरिक्ष की दुनिया में हिंदुस्तान आज इतिहास बनाने जा रहा है. इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन(इसरो) आज चंद्रयान-2 लॉन्च करेगा. आज दोपहर 2.43 मिनट पर इसे लॉन्च किया जाएगा. ‘बाहुबली’ नाम से चर्चित जीएसएलवी मार्क-3 रॉकेट सामान्य तरीके से काम कर रहा है. इसमें ईंधन भरने का कार्य जारी है. रॉकेट में पहले तरल ऑक्सीजन को भरा गया. अब तरल हाइड्रोजन को भरा जा रहा है.
#Chandrayaan2 #ISRO
Two hours to go !!! Filling of Liquid Oxygen in Cryogenic Stage(C25) of #GSLVMkIII-M1 completed and Filling of Liquid Hydrogen is in progress— ISRO (@isro) July 22, 2019
राकेट अपने लॉन्चिंग तिथि के 48वें दिन चंद्रमा पर पहुंचेगा. भारत के बड़े मिशन चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग को देखने के लिए लोगों में खासा उत्साह है और इसे लाइव देखने के लिए अब तक 7,134 लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. इसरो ने हाल ही में आम लोगों के लिए रॉकेट लॉन्चिंग प्रक्रिया को लाइव देखने की शुरुआत की है. लोग विशेष तौर पर बनाई गई एक गैलरी में बैठकर चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग देख सकते हैं. इसमें कुल 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है.
#ISRO #Chandrayaan2
As our journey begins, do you know what is the distance of Moon from Earth? The average distance is 3, 84, 000 km, Vikram lander will land on Moon on the 48th day of the mission, which begins today.
Here's different view of #GSLVMkIII-M1 pic.twitter.com/4LFEmT2xxZ— ISRO (@isro) July 22, 2019
The #GSLVMkIII is India's most powerful launcher to date and has been completely designed and fabricated from within the country.#Chandrayaan2 #ISRO
Watch #Chandrayaan2🚀 lift-off live from Sriharikota, on #PIB
at ⏰2:15 pm today pic.twitter.com/IfVAVUcVG4
— PIB India (@PIB_India) July 22, 2019