25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक लगवाते थे झाड़ू-पोछा खाने को देते थे बासी भोजन

देवघर : मूक बधिर स्कूल चांदडीह के सचिव बच्चों के साथ मारपीट व उन्हें प्रताड़ित करते हैं. यही नहीं बच्चों को खाने के लिए बासी खाना देते हैं. यह खुलासा सीडब्लूसी की जांच में हुआ है. दरअसल, मूक बधिर स्कूल चांदडीह में पढ़ने वाले दो छात्र चितरा थाना क्षेत्र के बरमसोली गांव निवासी गंगा राय […]

देवघर : मूक बधिर स्कूल चांदडीह के सचिव बच्चों के साथ मारपीट व उन्हें प्रताड़ित करते हैं. यही नहीं बच्चों को खाने के लिए बासी खाना देते हैं. यह खुलासा सीडब्लूसी की जांच में हुआ है. दरअसल, मूक बधिर स्कूल चांदडीह में पढ़ने वाले दो छात्र चितरा थाना क्षेत्र के बरमसोली गांव निवासी गंगा राय व यमुना राय को स्कूल से निकाल दिया गया था. इसकी खबर प्रभात खबर में प्रकाशित की गयी.
इसके बाद मामले को सीडब्लूसी (बाल कल्याण समिति) ने गंभीरता से लिया. दोनों छात्र सहित अभिभावकों को समिति के पास हाजिर कराने का निर्देश चाइल्ड लाइन को दिया गया. छात्रों के अभिभावक पवन राय ने समिति को लिखित शिकायत दी, जिसमें जिक्र है कि उनका एक बच्चा बोल नहीं पाता है व दूसरा सुन नहीं पाता है.
दोनों बच्चे तीन साल से लोहिया विकलांग समिति गोड्डा द्वारा संचालित चांदडीह मूक बधिर स्कूल में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. गर्मी छुट्टी के बाद पवन जब उन बच्चों को स्कूल में छोड़ने गये, तो संस्थान में रखने से इनकार कर दिया गया. सीडब्लूसी द्वारा मूक बधिर के विशेष शिक्षक को बुलवाकर बच्चों से पूछताछ करायी गयी.
इसके बाद उक्त विशेष शिक्षक ने लिखित तौर पर रिपोर्ट सीडब्लूसी को दी. इस रिपोर्ट के अनुसार मूक बधिर स्कूल का संचालन गोड्डा की संस्था करती आ रही है. स्कूल से निकाले गये दोनों बच्चों को स्कूल के सचिव जयकांत यादव द्वारा मारपीट व प्रताड़ित कर निकाला गया है. बासी खाना देने के विरोध करने पर अत्यधिक मारपीट भी की गयी है.
बच्चों से साफ-सफाई, झाड़ू-पोछा कराकर बरतन भी साफ कराया जाता था. बच्चों को मच्छरदानी व साबुन-तेल नहीं दिया जाता है. मच्छरदानी मांगने पर मारने की धमकी देकर सुलाया जाता था. दूध में पानी मिलाकर दिया जाता है व भरपेट खाना भी नहीं दिया जाता है. इसका भी विरोध करने पर प्रताड़ित किया जाता है.
उक्त संस्थान के बालकों के प्रति शिक्षकों का रवैया दुर्व्यवहार करना, शारीरिक दंड, डराना धमकाना व वातावरण को प्रभावित किया जाना प्रतीत होता है. उक्त संस्थान समाज कल्याण विभाग द्वारा संपोषित वित्तीय सहायता पर आधारित है. बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने बाल संरक्षण पदाधिकारी से इसकी कार्रवाई की अनुशंसा की है.
मूक बधिर स्कूल चांदडीह से दो बच्चों को निकालने के मामला में जांच
अभिभावक की लिखित शिकायत के बाद बच्चों से विशेष शिक्षक से करायी गयी पूछताछ
सीडब्लूसी सदस्यों ने बाल संरक्षण पदाधिकारी से की कार्रवाई की अनुशंसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें