पटना : राज्यभर में हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगानेवाले के खिलाफ जांच अभियान के दौरान 3540 वाहनों की जांच हुयी. जांच अभियान के दौरान झारखंड से निबंधित बिहार में चल रही वाहनों की भी जांच हुयी. जांच में 1537 वाहनों से पांच लाख 35 हजार रुपये जुर्माना वसूल हुआ.
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर डीटीओ, एमवीआइ, इएसआइ व ट्रैफिक पुलिस द्वारा जांच अभियान चलाया गया. सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करनेवाले पर कार्रवाई हुयी. पटना में एनसीसी कैडेट्स के द्वारा साइकिल रैली निकाली गयी. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व बिहार सड़क सुरक्षा परिवहन विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. परिवहन सचिव ने बताया कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. यह समय-समय पर लगातार जारी रहेगा.