जमुई:बिहार के जमुई में चकाई थाना क्षेत्र के एक गांव में नौ वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोपित को परिजनों ने पुलिस के हवाले किया. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त बच्ची बीते बुधवार को शौच करने बहियार गयी थी. इसी दौरान झारखंड प्रदेश के जमुआ थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव निवासी निशांत कुमार ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया.
लोगों ने बताया कि निशांत चकाई थाना क्षेत्र के बटपार चौक स्थित मोटरसाइकिल गैराज मलिक के घर बराबर आया जाया करता था. उक्त लड़की को अकेले पाकर घटना को अंजाम देकर वह अपना घर भाग गया था. बच्ची के घटना को लेकर जानकारी देने के बाद हमलोग छानबीन कर रहे थे. इसी क्रम में ही बीते शुक्रवार की शाम निशांत कुमार को पुनः बटपार चौक पर मेरी बच्ची ने देख की जानकारी दी. तभी उसे पकड़कर इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष चंदेश्वर पासवान ने बताया कि बच्ची एवं महिला थाना भेज दिया गया है. उन्होंने गिरफ्तार युवक को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.