रायपुर: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) रायुपर ने अलग-अलग श्रेणियों में 77 पदों पर भर्ती के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं. टेक्निकल असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर (सिविल/इलेक्ट्रिकल), फार्मासिस्ट, सीनियर टेक्नीशियन जैसे पद इनमें शामिल हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2019 है. नियुक्तियां सीधी भर्ती के आधार पर की जायेंगी. इच्छुक उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा.
पद का विवरण और जरूरी योग्यता
जूनियर इंजीनियर (सिविल/इलेक्ट्रिकल): इस पद पर दो नियुक्तियां की जायेंगी, जिसमें एक पद अनारक्षित होगा. उम्मीदवार के पास प्रथम श्रेणी में सिविल/इलेक्ट्रिक इंजीनियर में बीई/बीटेक की डिग्री हो या फिर बेहतरीन शैक्षणिक रिकॉर्ड के साथ संंबंधित विषय में प्रथम श्रेणी में डिप्लोमा होना चाहिये. इन पदों के लिये वेतनमान 9,300 रुपये से 34, 800 रुपये के बीच होगी. इसके अलावा ग्रेड पे 4200 रुपये होगा. इस पद पर आवेदन के लिये आयुसीमा अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गयी है.
सीनियर टेक्नीशियन: इस पद पर 12 लोगों की नियुक्ति की जायेगी, जिसमें 12 पद अनारक्षित होगा. उम्मीदवार 50 फीसदी अंक के साथ विज्ञान विषयों से बारहवीं पास हो साथ ही उसके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री हो या फिर न्यूनतम 60 फीसदी अंको के साथ दसवीं पास हो और संबंधित ट्रेड में उसके पास दो वर्षीय आईटीआई सर्टिफिकेट हो. अगर किसी उम्मीदवार के पास संबंधित विषयों में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा हो तो भी इस पद के लिये आवेदन कर सकता है. इस पद पर आवेदन करने के लिये अधिकतम आयुसीमा 33 वर्ष निर्धारित की गयी है.
सीनियर असिस्टेंट: इस पद पर 06 नियुक्तियां की जायेंगी जिसमें 03 पद अनारक्षित है. इस पद के लिये आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास हो. टाइपिंग गति न्यूनतम 35 शब्द प्रति मिनट हो. उसके पास कम्प्यूटर वर्ड प्रोसेसिंग और स्प्रैड शीट बनाने में दक्षता हो. इस पद के लिये वेतनमान 5200 रुपये से 20,200 रूपये के बीच होनी चाहिये.
जूनियर असिस्टेंट: इस पद पर 10 नियुक्तियां की जायेंगी. इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास हो. न्यूनतम टाइपिंग गति 35 शब्द प्रति मिनट हो. कम्प्यूटर वर्ड प्रोसेसिंग और स्प्रैड शीट बनाने में दक्षता हो.
बाकी अन्य पदों के बारे में जानकारी के लिये उम्मीदवार एनआईटी रायपुर की ऑफिशियल बेवसाइट पर जा सकते हैं.
उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन: उम्मीदवार सबसे पहले एनआईटी की ऑफिशियल बेवसाइट पर लॉग इन करें और अपनी योग्यता की जांच करते हुये आवेदन भरें. भरे हुये आवेदन को डाउनलोड करके लिफाफे में डालकर दिये गये पते पर निर्धारित तिथि के भीतर भेज दें. उम्मीदवार लिफाफे के ऊपर Application for the post of (Regular/Contract/Deputation) अवश्य लिखें.
यहां भेजें आवेदन
द रजिस्ट्रार (आई/सी), एनआइटी रायपुर, जीई रोड, रायपुर-492010 (छत्तीसगढ़)
अधिक जानकारी के लिये उम्मीदवार एनआईटी की ऑफिशियल बेवसाइट http://www.nitrr.ac.in/ पर विजिट कर सकते हैं.