देवघर : जिलास्तर पर ज्ञानसेतु एवं ई-विद्यावाहिनी के सफल संचालन के लिए जिलास्तर से अनुश्रवण, पर्यवेक्षण व सहयोग के लिए प्रखंड अनुश्रवण का गठन शुरू किया गया है. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक द्वारा पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश भी दिया गया है. विभागीय पत्र के आलोक में प्रखंड संसाधन केंद्र देवघर द्वारा कमेटी गठित कर कार्यालय आदेश जारी कर आवश्यक निर्देश जारी किया गया है. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश कुमार झा को कोषांग प्रभारी बनाया गया है.
प्रखंड साधन सेवी रेखा सिंह को संकुल रोहिणी, सिमरिया व सरसा, सीतांशु कुमार सिन्हा को मानिकपुर, अंधरीगादर व रायडीह, राधेश्याम झा को संग्रामलोढ़िया, सिमरा व चपरिया के 20-20 स्कूलों का रिपोर्ट हर दिन दूरभाष के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. रिसोर्स शिक्षक सुभाषिनी देवी को जमुआ, भंडारकोला, टेक्नीशियन नीरज सत्यम को झौंसागढ़ी, साधन सेवी पवन कुमार मिश्र को चांदडीह व पुनासी एवं साधन सेवी प्रवीण कुमार मिश्र को सलोनाटांड का माॅनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है.
एमआइएस पंकज कुमार को डाटा संकलन व प्रस्तुतिकरण, डाटा इंट्री ऑपरेटर पंकज प्रकाश पासवान को हर दिन डाटा संग्रह कर समेकित व कंप्युटरीकृत करने का निर्देश दिया गया है. अनुसेविका क्रिस्टिना मुर्मू को डाटा कलेक्शन में सहयोग करने के साथ विद्यालयों से रिपोर्ट लेने का दायित्व दिया गया है.