रांची/हटिया : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के मेहंदी बगान के समीप गुरुवार की रात दो कांग्रेस नेताओं के परिजनों में मारपीट हुई. इसमें अनुपम शुक्ला को गंभीर चोट लगी है. उनका इलाज रिम्स में चल रहा है. इससे पहले यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार राजा के भाई उज्ज्वल के साथ गुरुवार की दोपहर अनुपम शुक्ला के लोगों ने मारपीट की थी.
कांग्रेस नेताओं के परिजनों में मारपीट एक घायल, भर्ती
रांची/हटिया : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के मेहंदी बगान के समीप गुरुवार की रात दो कांग्रेस नेताओं के परिजनों में मारपीट हुई. इसमें अनुपम शुक्ला को गंभीर चोट लगी है. उनका इलाज रिम्स में चल रहा है. इससे पहले यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार राजा के भाई उज्ज्वल के साथ गुरुवार की दोपहर अनुपम शुक्ला […]
अनुपम कांग्रेस सहकारिता मंच के प्रदेश अध्यक्ष बबलू शुक्ला का ममेरा भाई है. घटना की जानकारी लेने के लिए शाम सात बजे उज्ज्वल के साथ लगभग 25-30 लड़के मेहंदी बगान स्थित बबलू शुक्ला की दुकान के पास पहुंचे व अनुपम को खोजने लगे.
इस दौरान अनुपम शुक्ला के मिलने पर उक्त लोगों ने उसे दुकान में बंद कर उसके साथ मारपीट की. मारपीट में उसे गंभीर चोट लगी है़ इस संबंध में तुपुदाना ओपी थाना प्रभारी तारिक अनवर ने बताया कि रिम्स में भर्ती घायल का बयान आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement