Advertisement
बीएड नामांकन में रांची वीमेंस कॉलेज और डीएसपीएमयू में सभी सीटें फुल
रांची : रांची विवि में चल रही राज्यस्तरीय बीएड काउंसेलिंग में पांचवें दिन रांची विवि अंतर्गत रांची वीमेंस कॉलेज सहित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि की सभी सौ सीटों का आवंटन हो गया है. इस तरह सभी सीटें फुल हो गयी हैं. वोकेशनल के विद्यार्थियों का नामांकन नहीं होने के बाद कुछ कॉलेजों में सीटें […]
रांची : रांची विवि में चल रही राज्यस्तरीय बीएड काउंसेलिंग में पांचवें दिन रांची विवि अंतर्गत रांची वीमेंस कॉलेज सहित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि की सभी सौ सीटों का आवंटन हो गया है. इस तरह सभी सीटें फुल हो गयी हैं. वोकेशनल के विद्यार्थियों का नामांकन नहीं होने के बाद कुछ कॉलेजों में सीटें रिक्त होने की संभावना बढ़ गयी हैं. 136 बीएड कॉलेज में कुल 13600 सीटों में 4165 फुल हो गयीं.
इनमें अनारक्षित में 3192 सीट, बीसी वन-232, बीसी टू-178, एससी-169 अौर एसटी में 394 सीटें फुल हो गयी हैं, जबकि 9435 सीटें खाली हैं. अब तक विनोबा भावे विवि अंतर्गत राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, सिदो-कान्हू मुर्मू विवि अंतर्गत राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, रांची विवि अंतर्गत राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय पुरुष व महिला में सभी सीटें फुल हो गयी हैं.
बताया जाता है कि सरकारी बीएड कॉलेज में शुल्क काफी कम रहने के कारण अभ्यर्थियों की पहली पसंद सरकारी बीएड कॉलेज रहे. विवि अंतर्गत बीएड कॉलेज में 75 हजार से 95 हजार रुपये तक फीस है, जबकि प्राइवेट बीएड कॉलेज में अलग-अलग फीस है.
विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि में हाल ही में सभी बीएड कॉलेज में एक समान शुल्क का निर्धारण किया गया है. राज्यपाल सह कुलाधिपति भी बीएड कॉलेजों में एक समान शुल्क निर्धारण करने पर विचार करने का निर्देश विवि व राज्य सरकार को पूर्व में ही दे चुकी हैं.
विवि/कॉलेज बची हुईं सीटें (रांची)
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि 000
रांची वीमेंस कॉलेज 000
राजकीय बीएड ब्वॉयज 000
राजकीय बीएड महिला 000
संतोष बीएड कॉलेज 49
आदित्य प्रकाश जालान बीएड 88
अविराम बीएड कॉलेज 96
बेथेसदा बीएड कॉलेज 10
भारती बीएड कॉलेज 75
कैंब्रिज बीएड कॉलेज 44
डोरंडा कॉलेज 02
फातमा बीएड कॉलेज 73
जेडी नेशनल बीएड कॉलेज 81
जसपुरिया बीएड कॉलेज 91
केअोे कॉलेज बीएड 53
मनरखन महतो बीएड कॉलेज 83
मोतीराज देवी बीएड कॉलेज 99
एनएन घोष बीएड कॉलेज 96
पटेल बीएड कॉलेज 65
आरटीसी बीएड कॉलेज 06
समर्पणदीप बीएड कॉलेज 81
संघमित्रा बीएड कॉलेज 70
शहीद शेख भिखारी बीएड कॉलेज 62
मदर जीरामणि बीएड कॉलेज 83
शाश्वत बीएड कॉलेज 94
साइन अर्ब्दुर रज्जाक बीएड कॉलेज 100
श्रीराम टीचर्स बीएड कॉलेज 30 (कुल 50 में)
संत जेवियर्स कॉलेज 06
उदय मेमोरियल बीएड कॉलेज 87
उर्सुलाइन बीएड कॉलेज 82
साईंनाथ विवि 88
वाइबीएन विवि 100
वाइबीएन विवि 100
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement