Advertisement
रांची : पढ़ाया ओल्ड कोर्स, प्रश्न मिला नया कोर्स का, किया हंगामा
हंगामा के बाद अोल्ड कोर्स के प्रश्न पत्र की फोटोकॉपी करा कर छात्रों के बीच बांटा गया रांची : रांची विश्वविद्यालय में चल रही स्नातकोत्तर (पीजी) सेमेस्टर टू की परीक्षा में गुरुवार को योगदा सत्संग कॉलेज परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों ने प्रश्न पत्र लेने से इनकार कर दिया. पीजी बॉटनी के विद्यार्थियों को जो प्रश्नपत्र […]
हंगामा के बाद अोल्ड कोर्स के प्रश्न पत्र की फोटोकॉपी करा कर छात्रों के बीच बांटा गया
रांची : रांची विश्वविद्यालय में चल रही स्नातकोत्तर (पीजी) सेमेस्टर टू की परीक्षा में गुरुवार को योगदा सत्संग कॉलेज परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों ने प्रश्न पत्र लेने से इनकार कर दिया. पीजी बॉटनी के विद्यार्थियों को जो प्रश्नपत्र मिले, वह न्यू कोर्स के थे. विद्यार्थियों का कहना था कॉलेज में अोल्ड कोर्स की पढ़ाई हुई है. विद्यार्थियों ने प्रश्न पत्र लौटा दिये. केंद्र के एक रूम में 64 व दूसरे रूम में चार विद्यार्थी परीक्षा दे रहे थे.
प्रश्न पत्र को लेकर विद्यार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया. बाद में कॉलेज प्रशासन ने आल्ड कोर्स के विद्यार्थियों के लिए आये प्रश्न पत्र की फोटोकॉपी करा कर विद्यार्थियों के बीच वितरित किया. इस कारण लगभग 45 मिनट देरी से परीक्षा शुरू हुई. इसके बाद विद्यार्थियों ने शांतिपूर्वक परीक्षा दी. कॉलेज प्रशासन ने इसकी जानकारी विवि प्रशासन को भी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement