Advertisement
पटना : इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया फिर शुरू
पटना : राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीटों से कम आवेदन आने से दुबारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई है. एडमिशन के लिए गुरुवार से जेइइ मेन (जनवरी और अप्रैल) में शामिल स्टूडेंट्स चाहे स्कोर कुछ भी हो, उन्होंने आवेदन करना शुरू कर दिया है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने दोबारा जारी […]
पटना : राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीटों से कम आवेदन आने से दुबारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई है. एडमिशन के लिए गुरुवार से जेइइ मेन (जनवरी और अप्रैल) में शामिल स्टूडेंट्स चाहे स्कोर कुछ भी हो, उन्होंने आवेदन करना शुरू कर दिया है.
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने दोबारा जारी किया नया शेड्यूल. 24 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की राशि 25 जुलाई तक जमा करनी होगी. ऑनलाइन आवेदन में 26 से 27 जुलाई तक सुधार कर सकते हैं. मेधा सूची 29 जुलाई को प्रकाशित की जायेगी. काउंसेलिंग की तिथि बाद में जारी की जायेगी. 15 जुलाई तक जेइइ मेन की रैंकिंग के आधार पर रजिस्ट्रेशन कराया गया, लेकिन कम आवेदन आये थे.
38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में होना है एडमिशन : बीसीइसीइबी के ओएसडी अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि कम आवेदन आने के कारण रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में विस्तार किया गया है. पूर्व प्रकाशित योग्यता पात्रता में भी परिवर्तन किया गया है.
राज्य के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में इस बार 9 हजार 120 सीटें हैं. हर कॉलेज में 240 सीटों पर एडमिशन होगा. इस बार 19 नये इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी एडमिशन लिया जा रहा है. प्राइवेट इंजीनियरिंग मिला कर करीब 10 हजार सीटों पर एडमिशन होना है. इस बार 19 नये इंजीनियरिंग कॉलेजों में तीन या चार स्ट्रीम (ब्रांच) हैं. जिनमें सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर साइंस शामिल हैं.
महत्वपूर्ण बातें
जिलावार इंजीनियरिंग कॉलेजों की विस्तृत सूची www.dst.bih.nic.in पर देख सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि : 18 से 24 जुलाई तक
चालान के माध्यम से फीस की राशि जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई
ऑनलाइन आवेदन सुधार की तिथि 26 से 27 जुलाई
मेधा सूची प्रकाशन की तिथि 29 जुलाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement