15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं से 50 लाख की जालसाजी, रिपोर्ट दर्ज

भभुआ : महिला समूह बनाकर व विभिन्न राष्ट्रीयकृत व निजी बैंकों से कर्ज दिलाने के नाम पर एक जालसाज महिला अखलासपुर गांव की दर्जनों महिलाओं से करीब पचास लाख रुपये लेकर फरार हो गयी. इस मामले को लेकर गुरुवार को जालसाजी की शिकार महिलाएं पहले एसपी कार्यालय पहुंचीं उसके बाद एसपी के आदेश पर भभुआ […]

भभुआ : महिला समूह बनाकर व विभिन्न राष्ट्रीयकृत व निजी बैंकों से कर्ज दिलाने के नाम पर एक जालसाज महिला अखलासपुर गांव की दर्जनों महिलाओं से करीब पचास लाख रुपये लेकर फरार हो गयी. इस मामले को लेकर गुरुवार को जालसाजी की शिकार महिलाएं पहले एसपी कार्यालय पहुंचीं उसके बाद एसपी के आदेश पर भभुआ थाने पहुंचीं व जालसाजी कर पैसा लेकर फरार होनेवाली महिला व उसके परिवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.

कर्ज दिलाने के नाम पर उनकी जमापूंजी लेकर भागी महिला अखलासपुर गांव निवासी राजू खरवार की पत्नी नीतू देवी है. उक्त महिला पूरे परिवार के साथ अखलासपुर गांव से फरार हो गयी है. उसके घर पर ताला लटक रहा है.
धोखे से साइन करा कर निकाल लिए रुपये
आवेदन में अखलासपुर निवासी महेंद्र यादव की पत्नी लक्ष्मीना देवी सहित अन्य महिलाओं ने बताया है कि उक्त जालसाज महिला उनसे एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, भारत बैंक आदि से ऋण दिलाने के नाम पर उनके कागजात, फोटो व हस्ताक्षर लिये और उनके खाते में महिला समूहों को विभिन्न बैंकों के तरफ से दिये जानेवाले ऋण का पैसा आया, तो अखलासपुर की नीतू कुमारी नामक उक्त जालसाज महिला ने बैंक कर्मियों से मिल कर करीब 50 से 60 महिलाओं के खाते से लगभग पचास लाख रुपये की निकासी कर ली गयी.
महिला समूह के नाम पर शातिर महिला ने किया फर्जीवाड़ा
पीड़ित महिलाओं का कहना था कि महिला इतनी शातिर थी कि उनलोगों को शक नहीं हुआ. इस दौरान जालसाज महिला ने एक्सिस बैंक व उत्कर्ष बैंक में जमा करने के नाम पर क्रमशः 26 व 20 हजार रुपये लिये. इसके साथ अखलासपुर की मीरा देवी से भारत बैंक के नाम 25 हजार, एलएंडटी फाइनेंस के नाम 30 व बंधन बैंक के नाम 50 हजार रुपये, धर्मशीला देवी से उत्कर्ष बैंक के नाम 25, भारत बैंक के नाम 25 हजार और घर के रसीद पर एक लाख रुपये, सिंगारी देवी से भारत बैंक के नाम 25 हजार, बं
धन बैंक से 45 हजार रुपये और एलएंडटी फाइनांस के नाम पर 30 हजार रुपये, शांति देवी से भारत बैंक के नाम 25 हजार, उत्कर्ष बैंक से 25 हजार और बंधन बैंक के नाम 40 हजार रुपये, जानकी देवी से कोटक महिंद्रा बैंक से 35 हजार रुपये, सोनाटा फाइनांस प्राइवेट लिमिटेड से 41 हजार रुपये,भारत बैंक से 25 हजार व 35 हजार रुपये के अलावे तत्काल ऋण दिलाने के नाम पर नकद 1 लाख 15 हजार रुपये, रानीमती देवी से भारत बैंक के नाम 25 हजार, उत्कर्ष बैंक के एक पर्ची से 25 व एक पर्ची से 50 हजार रुपये,
एलएंडटी फाइनांस सर्विस के परची पर 25 हजार रुपये, लीलावती देवी से उक्त जालसाज महिला ने एक्सिस बैंक के नाम पर 35 हजार और भारत बैंक के नाम पर 25 हजार और जोखनी देवी से महिला समूह के द्वारा ऋण सुविधा दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया और सभी महिला समूह की महिलाओं का लाखों रुपया हड़प कर भाग निकली है. उक्त मामले में एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि महिलाओं के साथ 50 लाख रुपये की जालसाजी की शिकायत मिली है. इस मामले में भभुआ थाने को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें