17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भू-माफियाओं ने पुजारी के साथ की मारपीट

मानपुर : सीता कुंड के समीप सलेमपुर में पंचदेव धाम के पुजारी सह सन्यास आश्रम के महंत रत्नेश्वारानंद तीर्थ के साथ बुधवार की देर रात हथियारबंद जमीन माफियाओं के द्वारा मारपीट की गयी. पुजारी के बचाव में आये धर्मेंद्र चौधरी व पंकज विश्वकर्मा के साथ भी मारपीट की गयी. इसके बाद मंदिर परिसर में अंदर […]

मानपुर : सीता कुंड के समीप सलेमपुर में पंचदेव धाम के पुजारी सह सन्यास आश्रम के महंत रत्नेश्वारानंद तीर्थ के साथ बुधवार की देर रात हथियारबंद जमीन माफियाओं के द्वारा मारपीट की गयी. पुजारी के बचाव में आये धर्मेंद्र चौधरी व पंकज विश्वकर्मा के साथ भी मारपीट की गयी.

इसके बाद मंदिर परिसर में अंदर रखे कलश, झंडा व अनाज को इधर -उधर फेंक दिया. घटना की जानकारी सुबह जब आसपास के लोगों को मिली, तो लोग उग्र हो गये व गया-नवादा मुख्य मार्ग (एनएच 82)को सीताकुंंड के पास गुरुवार की सुबह जाम कर दिया. इसके बाद उग्र लोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.
रोड पर टायर जला कर यातायात को लगभग पांच घंटे तक बाधित कर दिया. इधर, रोड जाम व तोड़फोड़ की सूचना पाकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुजीत कुमार व सीओ जितेंद्र पांडेय दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व जनता को समझा-बुझा कर शांत किया. इसके बाद यातायात प्रारंभ हुआ.
पांच किलोमीटर तक लगी रही वाहनों की कतार रोड जाम के कारण स्कूली बच्चों की बसों के अलावा कांवरियाें के वाहन जाम में फंसे रहे. जाम में फंसे यात्री तेज धूप के कारण भूखे प्यासे घंटों तड़पते रहे.
इधर, पुलिस प्रशासन ने पंचदेवधाम विकास समिति के लोगों के साथ एक शांति वार्ता की. इसके बाद जाम हटा लिया गया. जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य पर तत्काल प्रभाव से सीओ ने अगले आदेश तक रोक लगा दी है. सीओ ने बताया कि लोगों द्वारा करायी गयी जमीन की रजिस्ट्री व उसके कागजात की जांच वरीय प्रशासन से करायी जायेगी. जब तक उक्त विवादित जमीन की मापी व सीमांकन नहीं करा दी जाती है, तब तक भवन निर्माण कार्य बंद रहेगा.
दोनों पक्षों की तरफ से मिला आवेदन
मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना काफी निंदनीय हुई. इसके आलोक में उनके पास दो आवेदन प्राप्त हुए हैं. आवेदनों की जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष ने पंचदेव धाम के पुजारी रत्नेश्वरानंद तीर्थ की तरफ से गया शहर के रेड क्रॉस के पास के रहने वाले प्रणव परिमल, औरंगाबाद जिले के गोह दादर के रहने वाले विपिन कुमार के अलावा अज्ञात दर्जनों लोगों को आरोपित बनाया गया. वहीं, प्रणव परिमल ने सीअो को आवेदन की प्रतिलिपि भेज सीमांकन कराने की गुहार लगाते हुए इस घटना को साजिश करार दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें