मुंगेर : लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा में 13 जुलाई को अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार कर घायल दिया था. मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर डीआइजी मनु महाराज ने पुलिस पदाधिकारियों की क्लास लगायी. इसके साथ ही लखीसराय एसपी को एसआइटी का गठन कर कार्रवाई करने के निर्देश दिया.
Advertisement
स्वर्ण व्यवसायी गोलीकांड को लेकर एसआइटी गठित
मुंगेर : लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा में 13 जुलाई को अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार कर घायल दिया था. मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर डीआइजी मनु महाराज ने पुलिस पदाधिकारियों की क्लास लगायी. इसके साथ ही लखीसराय एसपी को एसआइटी का गठन कर कार्रवाई करने के निर्देश दिया. डीआइजी कार्यालय […]
डीआइजी कार्यालय में गुरुवार को डीआइजी मनु महाराज ने सूर्यगढ़ा के पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने एसआइटी का गठन कर अपराधियों को पकड़ने के निर्देश दिया.
उन्होंने कहा है कि अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए मामले का उद्भेदन किया जाय. विदित हो कि सूर्यगढ़ा प्रखंड के बिजली कार्यालय संपर्क पथ के निकट स्थित स्वर्ण व्यवसायी श्रवण कुमार अग्रवाल के दुकान पर 13 जुलाई को लूटपाट करने की नियत से अपराधी ग्राहक बन कर आये. दो अपराधियों ने ग्राहक बन कर सोने की चेन दिखाने को कहा. इसके बाद दो-दो कर 10 अपराधी दुकान जमा हो गये.
परिजनों ने स्थिति भांप कर दुकान के शटर को गिराना चाहा तो एक अपराधी ने गोली चला दिया. गोली स्वर्ण व्यवसायी को लगी और वह घायल हो गया. अपराधी चार मोबाइल, सीसीटीवी कैमरा, हार्ड डिस्क लेकर भाग गये. छह माह पहले भी दो अपराधी ग्राहक के वेश में आकर दस लाख का चेन का डब्बा लेकर भाग गया था. इस मामले को लेकर डीआइजी गंभीर थे और कार्रवाई नहीं होने पर समीक्षा बैठक बुलायी. इसमें एसआइटी टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
मच्छरों से हो रही परेशानी
मुंगेर. शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. स्थिति यह है कि शाम होते ही लोगों का खुले में बैठना मुश्किल हो जाता है. इसके कारण बच्चों को पढ़ने में भी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर निगम की ओर से भी मच्छरों से निजात दिलाने के लिए कोई विशेष पहल नहीं हो रही है. लोगों ने शहर के नालों की सफाई के साथ-साथ शहर में फॉगिंग व डीडीटी छिड़काव करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement