19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव तस्कर से चार नाबालिग लड़कियों को छुड़ाया, गिरफ्तार

किरीबुरु : पश्चिमी सिंहभूम के झींकपानी क्षेत्र की रहनेवाली चार नाबालिग लड़कियों को मानव तस्कर टाटानगर-काचीगुड़ा एक्सप्रेस ट्रेन (संख्या-7439) से हैदराबाद ले जा रहे थे. ओड़िशा पुलिस व आरपीएफ की मदद से चारों नाबालिग लड़कियों को मलकानगिरी स्टेशन पर गुरुवार को छुड़ा लिया गया. मामले में चाईबासा निवासी मानव तस्कर दिनेश मुंडा को पुलिस ने […]

किरीबुरु : पश्चिमी सिंहभूम के झींकपानी क्षेत्र की रहनेवाली चार नाबालिग लड़कियों को मानव तस्कर टाटानगर-काचीगुड़ा एक्सप्रेस ट्रेन (संख्या-7439) से हैदराबाद ले जा रहे थे. ओड़िशा पुलिस व आरपीएफ की मदद से चारों नाबालिग लड़कियों को मलकानगिरी स्टेशन पर गुरुवार को छुड़ा लिया गया. मामले में चाईबासा निवासी मानव तस्कर दिनेश मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

‘एस्पायर’ ने दिखायी तत्परता : मानव तस्कर दिनेश मुंडा टाटानगर-काचीगुड़ा एक्स्प्रेस ट्रेन (संख्या-7439) से चारों नाबालिग को हैदराबाद ले जा रहे थे. संयोग से उसी ट्रेन में गैर-सरकारी संगठन ‘एस्पायर’ की 60 सदस्यीय टीम भी शैक्षणिक एक्सपोजर के लिए हैदराबाद जा रही थी.
दल के सदस्यों ने जब नाबालिग लड़कियों को दलाल के साथ देखा तो उन्हें मानव तस्करी का आभास हुआ. एस्पायर संस्था की टीम में शामिल सदस्य राजेश लागुरी ने बताया कि चारों नाबालिग लड़कियों के साथ एक व्यक्ति को बैठे देख हमारे एस्पायर कार्यकर्ता नोवामुंडी निवासी माटा बोबोंगा को शक हुआ. उसने नाबालिग से आधार कार्ड मांगा, लेकिन सभी बहाना करने लगे. इस दौरान मानव तस्कर उसे धमकाने लगा. माटा बोबोंगा ने एस्पायर के पदाधिकारी आरबी रमन को घटना की जानकारी दी.
इसके बाद टीम में शामिल किरीबुरु के पंसस संजीव गुप्ता, प्रदीप, राजेश, हरेकृष्णा आदि ने मानव तस्कर को घेर लिया. टीम में शामिल पाटाजैंत पंचायत के मुखिया राय भूमिज व अन्य ने चक्रधरपुर के रेल डीएसपी मदन मोहन, चाईबासा के एसडीपीओ अमर पांडेय के अलावा चाईबासा के चाइल्ड लाइन के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी. सभी पदाधिकारियों के प्रयास से चारों नाबालिग लड़कियों को मलकानगिरी स्टेशन पर उतारा गया. साथ ही मानव तस्कर दिनेश मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें