धान रोपने को लेकर बढ़ा दोनों के बीच विवाद
Advertisement
शराब के नशे में बढ़ा विवाद
धान रोपने को लेकर बढ़ा दोनों के बीच विवाद किरीबुरु/मनोहरपुर : हत्यारोपी चरण बालमुचू ने पुलिस को बताया कि बीते सोमवार को दोनों ने मिलकर एक साथ शराब का सेवन किया. इसके बाद दोनों घर जाने के लिये निकले. इसी दौरान चाचा बेहरा से कहा कि नाले किनारे की जो खेत है उस पर वह […]
किरीबुरु/मनोहरपुर : हत्यारोपी चरण बालमुचू ने पुलिस को बताया कि बीते सोमवार को दोनों ने मिलकर एक साथ शराब का सेवन किया. इसके बाद दोनों घर जाने के लिये निकले. इसी दौरान चाचा बेहरा से कहा कि नाले किनारे की जो खेत है उस पर वह धान लगायेगा. चाचा बेहरा ने कहा कि अभी जमीन का बंटवारा नहीं हुआ है. इसलिए तुम वहां धान नहीं लगाओगे.
चरण ने आगे कहा कि आधी जमीन पर आप व आधी पर मैं धान लगा लेता हूं. इसपर भी बेहरा तैयार नहीं हुआ. इसके बाद दोनों में विवाद बढ़ा और हाथापाई शुरू हो गयी. इसी दौरान उसने पास रखे डंडे से बेहरा की पिटायी करने लगा. तबतक पिटायी करता रहा, जबतक उसकी मौत नहीं हो गयी.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा : मुंडा कानूराम देवगम को ग्रामीणों से पता चला कि बेहरा बालमुचू बीते सोमवार से लापता है. इसके बाद मुंडा ने बेहरा के परिवार को बुलाकर पूछताछ की. पता चला कि मृतक घटना वाले दिन अपने भतीजे चरण बालमुचू के साथ देखा गया था. मुंडा ने चरण को बुलाकर कड़ाई से पूछताछ की.
इसी दौरान चरण ने हत्या कर शव को नाले में फेंकने की बात स्वीकारी. गुरुवार सुबह मुंडा ने हत्यारोपी को पकड़कर छोटानागरा थाना पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद पुलिस चरण बालमुचू को लेकर घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि नाले में पानी का तेज बहाव से शव घटनास्थल से कुछ दूर बहकर एक पेड़ के पास दलदल में फंस गया था. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement