15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची :एचइसी में पनडुब्बी के लिए उपकरण बनेंगे, 436 करोड़ का मिला कार्यादेश

रांची : एचइसी में पनडुब्बी के लिए कई महत्वपूर्ण उपकरण बनाये जायेंगे. इसके लिए एचइसी को आकांक्षा से 436 करोड़ रुपये का कार्यादेश मिला है. एचइसी पनडुब्बी के लिए इंजन के उपकरण के अलावा सेल, प्लेट, डिश इंड जैसे कई महत्वपूर्ण उपकरण बनायेगा. इस पूरे प्रोजेक्ट का नाम बी-11 रखा गया है. उपकरण की आपूर्ति […]

रांची : एचइसी में पनडुब्बी के लिए कई महत्वपूर्ण उपकरण बनाये जायेंगे. इसके लिए एचइसी को आकांक्षा से 436 करोड़ रुपये का कार्यादेश मिला है. एचइसी पनडुब्बी के लिए इंजन के उपकरण के अलावा सेल, प्लेट, डिश इंड जैसे कई महत्वपूर्ण उपकरण बनायेगा. इस पूरे प्रोजेक्ट का नाम बी-11 रखा गया है. उपकरण की आपूर्ति एचइसी को 36 माह के अंदर करना है.

पहले भी एचइसी ने कई उपकरण बनाये हैं : गौरतलब है कि एचइसी ने पूर्व में भी भारतीय सेना के लिए पनडुब्बी सहित अन्य महत्वपूर्ण उपकरण सफलतापूर्वक बनाये हैं. इस कार्यादेश को लेने के लिए एचइसी के सएमडी एसके सक्सेना व निदेशक मार्केटिंग राणा एस चक्रवर्ती काफी समय से प्रयास कर रहे थे. इसी प्रयास का फल है एचइसी को इतना बड़ा कार्यादेश मिला है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि एचइसी पनडुब्बी के उपकरण वर्ष 1998 से बनाते आ रहे हैं. इस दौरान एचइसी ने बी-1, बी-2 व बी-3 प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक बनाया है. देश में एचइसी ही इस तरह का उपकरण वर्तमान में बना सकता है. एचइसी में फोर्जिंग, कास्टिंग व मशीनिंग एक ही जगह पर होती है, जबकि दूसरी कंपनी में यह सुविधा एक साथ उपलब्ध नहीं है. इस प्रोजेक्ट की तकनीक भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर से एचइसी को मिली. वर्तमान में एचइसी के पास करीब 650 करोड़ का कार्यादेश है, जो स्टील, रेलवे और कोल इंडिया सहित अन्य कंपनियों से मिला है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें