22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जापान: आग लगाकर स्टूडियो में 26 लोगों की जान ली

<figure> <img alt="आग लगी मंजिल" src="https://c.files.bbci.co.uk/294C/production/_107927501_53831fd8-515d-4fae-8b66-1cd341552069.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>जापान के क्योटो शहर में एक एनिमेशन स्टूडियो में संदिग्ध आगजनी के बाद कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं.</p><p>स्थानीय मीडिया के अनुसार पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति क्योटो एनिमेशन स्टूडियो के अंदर गुरुवार […]

<figure> <img alt="आग लगी मंजिल" src="https://c.files.bbci.co.uk/294C/production/_107927501_53831fd8-515d-4fae-8b66-1cd341552069.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>जापान के क्योटो शहर में एक एनिमेशन स्टूडियो में संदिग्ध आगजनी के बाद कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं.</p><p>स्थानीय मीडिया के अनुसार पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति क्योटो एनिमेशन स्टूडियो के अंदर गुरुवार सुबह गया था.</p><p>41 साल के संदिग्ध व्यक्ति ने आग लगाने से पहले पेट्रोल छिड़का था. ब्रॉडकास्टर एनएचके का कहना है कि कई लोग अब भी लापता हैं. </p><p>हालांकि संदिग्ध को पकड़ लिया गया है. उसे भी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. </p><p>जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने कहा है कि ये घटना बहुत ही भयावह है. उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. </p><p>स्थानीय समय के अनुसार गुरुवार को आग लगभग 10.30 बजे (भारतीय समय 01.35) तीन मंजिला इमारत में लगी. </p><figure> <img alt="आग लगी मंजिल" src="https://c.files.bbci.co.uk/776C/production/_107927503_af376d17-669f-4d09-9a98-57460b4cd490.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><p>स्थानीय मीडिया का कहना है कि पुलिस को घटनास्थल पर चाकू भी मिले. अभी ये साफ़ नहीं हो पाया है कि संदिग्ध और कंपनी के बीच क्या रिश्ता है.</p><p>वहां मौजूद लोगों ने बताया कि एक बहुत बड़ा धमाका हुआ, जिसकी वजह से पूरी बिल्डिंग धुएं से भर गई.</p><p>ऐसा माना जा रहा है कि अभी बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर और लोग फंसे हो सकते हैं जो पूरी तरह धुएं से भरी हुई है.</p><p>समाचार एजेंसी एफएपी को अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता ने कहा, ”कई लोग दूसरी मंजिल तक भागने में असमर्थ रहे हैं.”</p><p><strong>ये भी पढ़ें- </strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-48115816?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">नारोहितो बने जापान के नए सम्राट, शुरू हुआ रेइवा युग</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-48102137?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">जापान: 200 सालों में राजगद्दी छोड़ने वाले पहले सम्राट अकिहितो </a></p><p>जापानी अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 26 लोग मारे गए हैं. </p><p>एक अग्निशमन के अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि कम से कम 10 पीड़ितों को दूसरी मंजिल तक आने वाली सीढ़ियों पर पाया गया. </p><p>फ़िलहाल 36 लोग अस्पताल में हैं और कुछ गंभीर हालत में हैं. अग्निशमन अधिकारी का कहना है कि आग लगने के समय लगभग 70 लोग बिल्डिंग में थे.</p><p><strong>संदिग्ध व्यक्ति कौन है</strong><strong>?</strong></p><p>रिपोर्ट में कहा गया है कि वह संदिग्ध कोई पूर्व कर्मचारी नहीं है और उसका स्टूडियो से कोई संबंध नहीं है.</p><p>कुछ जापानी अख़बारों की रिपोर्ट कहती है कि संदिग्ध आग लगने के बाद बिल्डिंग के पास वाले स्टेशन की ओर भागा लेकिन वो ज़मीन पर ही गिर गया.</p><p>समाचार एजेंसी क्योदो को 59 वर्षीय की एक महिला ने बताया वो वहीं पास में थी, &quot;एक व्यक्ति गिरा हुआ था जिसके बाल जल चुके थे. वहां ख़ून से सने पैरों के निशान भी थे.&quot;</p><p><strong>क्योटो एनिमेशन </strong><strong>स्टूडियो</strong></p><p>क्योटो एनिमेशन को क्योएनी(KyoAni) नाम से जाना जाता है जो 1981 में बनी थी. </p><p>इसमें जापान की फेमस एनिमेशन सीरीज़ ‘के-ऑन’, द मेलांकॉली ऑफ हरूही सुजुमिया, अ साइलेंट वॉयस समेत (2016 में) कई बड़ी एनिमेशन फ़िल्मों और सीरीज़ का निर्माण इसी स्टूडियो के द्वारा किया गया है.</p><p>क्योएनी की एक वेब सीरिज़ एवार्गार्डन नेटफ्लिक्स पर भी दिखाई गई.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें