काको : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख उमेश कुमार ने की. बैठक का संचालन बीडीओ राजेश कुमार दिनकर ने किया. बैठक शुरू होते ही जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर से पिछले दिनों प्रमुख के साथ राजस्व कर्मचारी के द्वारा किये गये बदसलूकी की निंदा की गयी और पूरा सदन राजस्व कर्मचारी को निलंबन करने की प्रस्ताव पारित कर जिले के वरीय पदाधिकारी को अग्रसारित किया व इसकी कॉपी राजस्व विभाग के प्रधान सचिव के पास भेजने का निर्णय लिया.
Advertisement
जहानाबाद : हंगामेदार रही पंस की बैठक
काको : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख उमेश कुमार ने की. बैठक का संचालन बीडीओ राजेश कुमार दिनकर ने किया. बैठक शुरू होते ही जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर से पिछले दिनों प्रमुख के साथ राजस्व कर्मचारी के द्वारा किये गये बदसलूकी की […]
वहीं पिंजौरा मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष हरिलाल यादव ने आंगनबाड़ी सेविका को बैठक से बार-बार अनुपस्थित रहने का मामला उठाया, जिसे सदन ने एक सप्ताह के अंदर पर्यवेक्षक को सेविका पर कार्रवाई कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. बैठक के प्रारंभ में पूर्व से संचालित योजनाओं की समीक्षा के साथ ही प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद स्वास्थ्य सुविधा, पेयजल संकट, खाद्य सुरक्षा योजना, बाल विकास परियोजना सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा प्रारंभ हुई.
बैठक में मुख्य रूप से पंचायती राज पदाधिकारी राजीव कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिव कुमार प्रसाद, अंचल अधिकारी किशुन दयाल राय, पीओ शंभु नाथ सुधाकर, मुखिया रंजीत पासवान, मुखिया लालेश्वर मिस्त्री, मुखिया विनय कुमार, थानाध्यक्ष संजय शंकर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement