19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : हज हाउस में बिजली की आपूर्ति शुरू

रांची : हज हाउस में बिजली की अापूर्ति शुरू हो गयी़ इस महीने की 21 तारीख से आजमीन-ए- हज की रवानगी शुरू हाेनेवाली है़ मामले की जानकारी मिलने पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो कमाल खान ने विद्युतापूर्ति विभाग के जीएम को कार्रवाई का निर्देश दिया, जिस पर जीएम ने कार्यपालक अभियंता, एसडीओ और […]

रांची : हज हाउस में बिजली की अापूर्ति शुरू हो गयी़ इस महीने की 21 तारीख से आजमीन-ए- हज की रवानगी शुरू हाेनेवाली है़ मामले की जानकारी मिलने पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो कमाल खान ने विद्युतापूर्ति विभाग के जीएम को कार्रवाई का निर्देश दिया, जिस पर जीएम ने कार्यपालक अभियंता, एसडीओ और जूनियर इंजीनियर को हज हाउस जाकर अविलंब बिजली चालू करने का निर्देश दिया़
अध्यक्ष मो खान ने स्वयं हज हाउस जाकर विद्युतापूर्ति से जुड़े कार्यों को कराया. उन्होंने बताया कि बिजली मिलने के बाद वहां हज संबंधी कार्य तेजी से हो रहे हैं. उन्होंने हज कमेटी के सीइओ से कहा कि हज से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या आयेगी, तो आयाेग समुचित कार्रवाई करेगा़ मौके पर विद्युत विभाग, जुडको के भी अधिकारी भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें