Advertisement
मंत्री सीपी सिंह के नाम सांसद महेश पोद्दार ने लिखा खुला पत्र, कहा रांची की दुर्गति की जिम्मेदारी से आप बच नहीं सकते
रांची : राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार ने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को खुला पत्र लिख कर नगर विकास विभाग और रांची नगर निगम की कई योजनाओं पर सवाल उठाया है. सांसद ने अपर बाजार स्थित बकरी बाजार मैदान में बन रहे मार्केट और पार्किंग स्थल का विरोध किया है. इससे पूर्व सांसद ने नगर […]
रांची : राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार ने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को खुला पत्र लिख कर नगर विकास विभाग और रांची नगर निगम की कई योजनाओं पर सवाल उठाया है. सांसद ने अपर बाजार स्थित बकरी बाजार मैदान में बन रहे मार्केट और पार्किंग स्थल का विरोध किया है. इससे पूर्व सांसद ने नगर विकास मंत्री को कई पत्र लिखे, उसका जवाब नहीं मिला, तो खुला पत्र जारी किया.
अपने पत्र में सांसद श्री पोद्दार ने कहा है कि अब यदि इन शिकायतों और मेरी बातों को भी लगातार नजरअंदाज किया जायेगा, तो संभव है कि भविष्य में बहुत सारी ऐसी बातें होंगी, जो शायद अप्रिय होंगी. रांची शहर की इसी तरह दुर्गति होती रही, तो आज नहीं तो कल इसका विरोध होगा.
इसकी जिम्मेदारी से आप नहीं बच पायेंगे. मैं उस संभावित अप्रिय स्थिति को टालना चाहता हूं. सांसद ने पत्र में कहा है कि रांची नगर निगम अपर बाजार के बकरी बाजार में मार्केट और पार्किंग प्लेस बनाने का निर्णय ले रहा है. रांची के लिए यह खबर डराने वाली है. विभन्नि सरकारी भवनों और अन्य संरचनाओं के कारण रांची पहले ही कंक्रीट के जंगल में बदल चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव खुली जगहों को बचाने की बात करते हैं. बच्चों को खेलने की जगह देने की बात करते हैं. झारखंड में भी गांवों में स्टेडियम बन रहे हैं, फिर शहर के बच्चों ने क्या अपराध किया है.
लोगों को पता होना चाहिए कि आप क्या सोचते हैं
सांसद ने मीडिया की खबरों का हवाला देते हुए कहा है कि राजीव चड्ढा का नाम लेकर ये जताने की कोशिश हो रही है कि ये उनकी योजना है. इस निर्णय की जिम्मेदारी भी नगर विकास विभाग या नगर निगम को लेना चाहिए.
उन्होंने कहा : बकरी बाज़ार में मार्केट और पार्किंग बनाने की सोच किसकी है, ये मुझे नहीं मालूम, लेकिन इस निर्णय पर मेरा घोर विरोध है. अगर यह योजना नगर निगम की भी है, तो राज्य के नगर विकास मंत्री के रूप में इसे रोकने की जिम्मेदारी आप पर आती है.
आपको आपनी राय बतानी चाहिए, लोगों को पता होना चाहिए कि इस मामले में आप क्या सोचते हैं. सांसद ने इस जगह पर जल संरक्षण योजना के तहत तालाब बनाने की सलाह भी दी है़ 200 करोड़ रुपये के नाले, सीवरेज-ड्रेनेज के नाम पर जो कारोबार हुआ, वह किसी से छिपा नहीं है
सांसद ने पत्र में शहर में बनने वाले नालों, सीवरेज-ड्रेनेज के नाम कारोबार चलाने की बात कही है. कहा है 200 करोड़ का स्मार्ट नाला बनवाया जा रहा है. उसका औचित्य क्या है? नगर विकास विभाग का कोई अधिकारी बोलता ही नहीं है. हरमू नदी के सौंदर्यीकरण के नाम पर जनता के धन का अपव्यय हुआ.
मुझे पत्र नहीं मिला है, मिलेगा तो देखेंगे : सीपी सिंह
मंत्री सीपी सिंह ने कहा है कि मुझे सांसद का पत्र नहीं मिला है. इसलिए मुझे जानकारी नहीं है कि उन्होंने नगर विकास विभाग के बारे में क्या लिखा है. पत्र मिलेगा, तो देखेंगे. मैंने सांसद के हर पत्र का जवाब दिया है. फिलहाल यह पत्र मेरे संज्ञान में नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement