16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय : एसटीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दोनों ओर से हुई दर्जनों राउंड फायरिंग

एसटीएफ ने बरामद किये एके 47 के 11 खोखे लखीसराय : जिले के पीरीबाजार थाने की बरियारपुर पंचायत के नक्सलग्रस्त क्षेत्र केवड़िया कोड़ासी पहाड़ी के पास बुधवार की दोपहर एसटीएफ व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोलीबारी हुई. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के […]

एसटीएफ ने बरामद किये एके 47 के 11 खोखे
लखीसराय : जिले के पीरीबाजार थाने की बरियारपुर पंचायत के नक्सलग्रस्त क्षेत्र केवड़िया कोड़ासी पहाड़ी के पास बुधवार की दोपहर एसटीएफ व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोलीबारी हुई. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में 27 वर्ष पूर्व बने शहीद वेदी को एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने तोड़ दिया था, जिसके बाद से नक्सलियों की ओर से इस दिशा में विरोध स्वरूप किसी घटना को अंजाम दिये जाने के कयास लगाये जा रहे थे. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली थी कि बरियारपुर पंचायत के केवड़िया कोड़ासी के पास नक्सलियों की टोली जमा हुई है. सूचना के उपरांत लखीसराय एवं मुंगेर एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से केवड़िया कोड़ासी स्थित पहाड़ी पर सर्च अभियान प्रारंभ किया. वहीं एसटीएफ के पहुंचते देख नक्सलियों की टुकड़ी ने एसटीएफ पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसके जवाब में एसटीएफ की ओर से भी फायरिंग की जाने लगी.
पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग होते देख बैकफुट पर होकर नक्सली जंगलों का फायदा उठाते हुए भाग खड़े हुए, जिसके बाद सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने मौके से एके 47 राइफल का 11 खोखा बरामद करने के साथ ही नक्सलियों के इस्तेमाल की कुछ वस्तुएं भी बरामद की है. बताया जा रहा है कि नक्सली 50 से अधिक की संख्या में मौजूद थे तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी.
कार्रवाई का नेतृत्व मुंगेर एसटीएफ के डीएसपी पंकज कुमार कर रहे थे. इस संबंध में डीएसपी पंकज कुमार ने नक्सलियों से मुठभेड़ की बात को स्वीकारते हुए कहा कि दोनों तरफ से दर्जनों राउंड फायरिंग हुई, जिसके बाद नक्सली जंगलों का फायदा उठाते हुए फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें