राजद के भाई वीरेंद्र और भाजपा के नीरज बबलू के बीच विवाद
पटना : विधानसभा में बुधवार को उस समय विचित्र स्थिति पैदा हो गयी, जब राजद के भाई वीरेंद्र और भाजपा के नीरज कुमार बबलू के बीच प्रश्नकाल के दौरान नोकझोंक शुरू हो गयी. बैठे-बैठे दोनों सदस्यों के बीच अंगुली का इशारा करते हुए बात तूतू-मैं मैं तक जा पहुंची.
बात को संभालने के लिए आसन की ओर से सदन की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी गयी. इसके चलते शून्यकाल और ध्यानाकर्षण नहीं हो पाया. भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही आरंभ हुई, तो राजद के प्रहलाद यादव ने फिर यह मामला उठाया. जबकि, भाई वीरेंद्र ने कहा कि पहले इज्जत है, तब राजनीति है. इज्जत ही नहीं रही तो राजनीति किस बात की. अध्यक्ष उन्हें समझाते रहे, पर भाई वीरेंद्र चुप नहीं हुए. उन्होंने कहा कि पूरा सदन उन्हें और सामने वाले को जानता है, कौन किस तरह का आदमी है.
भाई वीरेंद्र के पक्ष में राजद के सदस्य वेल में आकर सरकार विरोधी नारेबाजी की. राजद सदस्य नीरज बबलू के इस्तीफे की मांग पर अड़े रहे. हालांकि, अध्यक्ष ने दोनों पक्षों से इस घटना को भूल जाने को कहा. उन्होंने सदन की गरिमा का हवाला देते हुए सदस्यों को अच्छे आचरण की नसीहत भी दी, पर राजद के सदस्य वेल में आकर सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे. पूरे वित्तीय कार्य के दौरान सदन विपक्ष की नारेबाजी से गूंजता रहा.
प्रश्नकाल के दौरान अनिल सिंह के तारांकित प्रश्न को लेकर जल संसाधन मंत्री नरेंद्र नारायण यादव द्वारा सरकार का पक्ष रखा जा रहा था. इसी बीच भाई वीरेंद्र कुछ कहने के लिए प्वाइंट ऑफ ऑर्डर पर आसन की ओर मुखातिब हुए. इस पर नीरज कुमार बबलू ने कुछ टिप्पणी भाई वीरेंद्र को लेकर की. इधर से भाई वीरेंद्र भी जवाबी मुद्रा में आ गये. बस इसी के बाद दोनों के बीच अंगुली का इशारा करते हुए नोकझोंक शुरू हो गयी.
विधानसभा में शून्यकाल और ध्यानाकर्षण नहीं हो पाया
राज्य में 654 आहर-पइन का कराया गया जीर्णोद्धार
पटना : लघु जल संसाधन मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने विधानसभा में कहा कि विभाग कुल 4055 आहर-पइन, तालाब, वीयर व चेकडैम का रख रखाव करता है. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा वर्ष 2010-11 से लेकर 2018-19 तक राज्य में कुल 654 सरकारी आहर, पइन, तालाब तथा वीयर व चेकडैमों का जीर्णोद्धार व निर्माण कराया गया.
इससे भूजल रिचार्ज हो रहा है. लघु जल संसाधन मंत्री बुधवार को राजद के समीर कुमार महासेठ के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में सदन को बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में राज्य भर में कुल 202 आहर, पइन, तालाब और वीयर व चेकडैम का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है.
इसमें 147 योजनाएं पूरी हो गयी हैं. इसमें 90 फीसदी कार्य पूरा हो गया है. इसके अलावा वाटर लेबल रिचार्जिंग के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग की योजनाएं भी विभिन्न विभागों के सहयोग से क्रियान्वित करने का प्रस्ताव है. समीर कुमार महासेठ का सवाल था कि मधुबनी, कैमूर, रोहतास, पटना, नवादा, गया सहित 19 जिलों के 102 प्रखंडों में जल संकट है.
60 लाख से अधिक किसानों ने कराया निबंधन
रामचंद्र पूर्वे के सवालों का जवाब देते हुए सहकारिता विभाग के मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन प्रक्रिया होने के बाद गेहूं-धान खरीद बिक्री के लिए 60 लाख किसानों ने ऑनलाइन निबंधन कराया है. प्रक्रिया ऑनलाइन होने से बिचौलियों का काम खत्म हो गया है.
सरकार की योजना है कि किसानों को खेत व उनके घर तक उनका लाभ पहुंच सके. आगे गेहूं अधिप्राप्ति के लिए और अधिक केंद्र खोले जायेंगे. इसी प्रश्न के दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद बिचौलिया कहीं नहीं दिखते हैं. किसान ऑनलाइन नहीं कर सकते हैं, तो उनके बच्चे जरूर कर लेंगे.
विधानसभा अध्यक्ष से मिला राजद का प्रतिनिधिमंडल
सदन के अंदर हुई भाई वीरेंद्र और नीरज बबलू के बीच नोकझोंक को लेकर राजद का प्रतिनिधिमंडल विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी से उनके कार्यालय कक्ष में मिला. इसमें राजद के मुख्य सचेतक ललित कुमार यादव, भोला यादव, आलोक कुमार मेहता, राम विचार राय और शिवचंद्र राम शामिल थे. इन लोगों ने अध्यक्ष से नीरज कुमार बबलू के आचरण को लेकर मौखिक शिकायत की. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के सदस्य के इस तरह के आचरण से सदन चलाना मुश्किल होगा.
मंत्रियों को िमली नसीहत
पटना : विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने मंत्रियों को सदन में प्रश्नों के जवाब देने के तरीके को लेकर नसीहत दी. उन्होंने बताया कि हर विभाग को भेजे जाने वाले प्रश्न का स्वरूप खंड एक, दो, तीन करके भेजा जाता है.
जवाब भी इसी प्रकार से आता है. पर जब सदन में मंत्री जवाब देते हैं तो खंड क, ख, ग कहने लगते हैं. उन्होंने बताया कि इस तरह जब कोई प्रश्न ही नहीं पूछा जाता है तो फिर जवाब इस प्रकार से क्यों दिया जाता है. इसलिए जवाब में खंड एक,दो व तीन का प्रयोग किया जाना चाहिए. विधानसभा अध्यक्ष ने लघु जल संसाधन मंत्री नरेंद्र नारायण यादव द्वारा दिये जा रहे जवाब पर यह टिप्पणी की.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, मर्यादा का पालन करें सभी सदस्य
पटना : विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सभी सदस्य मर्यादा का पालन करें और भविष्य में दोबारा ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह घटना अशोभनीय है. ऐसे में सदन चलाना मुश्किल होता है. किसी तरह की अमर्यादित भाषा, आचरण और उक्ति का प्रयोग नहीं होना चाहिए. सभी सदस्यों से कहा कि उन्हें जो कुछ भी कहना है, वह आसन की तरफ मुखातिब होकर ही कहें.
किसी सदस्य की तरफ अंगुली कर या देखकर नहीं बोलें. अध्यक्ष ने कहा कि प्रजातंत्र के इस मंदिर में हमें जनता आशीर्वाद देकर भेजती है. पांच साल तक सभी सदस्य लगे रहते हैं, तब जनता का आशीर्वाद मिलता है. अगर यहां हमारा आचरण इस तरह का होगा, तो जनता दोबारा भेजने से पहले सोचेगी.
अगर किसी से गलती होती है, तो थोड़े देर के लिए बर्दाश्त कर इसका निबटारा कर लें. इसके बाद जब स्वास्थ्य मंत्री ने बजट पेश किया, तो सभी विपक्षी सदस्यों ने उनके इस्तीफा की मांग करते हुए वेल में पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा शांत नहीं होने पर सदन की कार्यवाही शाम 4 बजकर 50 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
सदन में सदस्यों की टोकाटोकी संसदीय मर्यादा के विपरीत : श्रवण कुमार
संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने विधानसभा में भाई वीरेंद्र और नीरज बबलू के बीच टोकाटोकी की घटना को संसदीय परंपरा और मर्यादा के विपरीत बताया. उन्होंने कहा कि सदन की मर्यादा को बचाने के लिए आसन की ओर से लगातार निर्देश दिये गये. पर, सदस्य सदन की मर्यादा बचाने की कोशिश नहीं कर रहे थे.
राज्य की 33 जगहों पर बनाये जा रहे वेंडिंग जोन
पटना : राज्य की 33 जगहोें पर वेंडर जोन बनाये जायेंगे. जहां दुकानदारों का सर्वे होने के बाद उन्हें वहां लाया जायेगा और सभी दुकानदारों को परिचयपत्र भी दिये जायेंगे. नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने बुधवार को विधान परिषद में डॉ संजीव कुमार सिंह के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाकर यातायात को सुगम किया जा रहा है.
पूरे राज्य में 33 जगहों पर अस्थायी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाये जा रहे हैं. इसके लिए अलग से जेई की बहाली हुई है, जो वेंडिंग जोन के काम को पूरा करने में जुटे हैं. वहीं, मंत्री ने सार्वजनिक स्स्थलों पर शुद्ध पेयजल नहीं रहने के जवाब में कहा कि भीषण गर्मी के कारण पेयजल संकट अधिक रहा है, लेकिन जिस वार्ड में पेयजल की दिक्कत हुई है, वहां टैंकर से पानी पहुंचाया गया है. वाटर कूलर भी लगाये गये हैं.
गया में नगर अधिकारियों के आपसी टकराव का जल्द होगा निबटारा : कृष्ण कुमार सिंह के सवाल का जवाब देखते हुए नगर विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि गया शहर के कई वार्डों में जल संकट है. इसको लेकर विभाग की ओर टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है.
जहां तक गया नगर निगम की बात है, तो उसे जल्द निबटारा कर लिया जायेगा और इसके लिए गया में एक आइएएस को भेजा गया है. गया में विभिन्न योजना के तहत राशि की स्वीकृति कर काम शुरू करने का निर्देश जारी किया गया है. बहुज जल्द सभी वार्डों में पाइपलाइन से पानी पहुंचाया जायेगा.
स्मार्ट सिटी के तहत हो रहा पटना का सौंदर्यीकरण
मंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत पटना का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. अभी 11 लाख वर्गफीट में मधुबनी पेंटिंग से विभिन्न तरह की चित्रकारी की गयी है और अब गांधी मैदान के चारों ओर वीर चंद पटेल पथ, रेलवे स्टेशन के चारों ओर लाइटिंग के साथ मधुबनी पेटिंग की जायेगी.
बाकरगंज नाला और मंदिरी नाला के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाकर सड़क निर्माण का काम होगा और दोनों ओर हरियाली के लिए पौधे लगाये जायेंगे. रामचंद्र भारती के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत डोर-टू-डोम कचरा का उठाया हो रहा है.
पटना : विधान परिषद के बाहर बाढ़ राहत को लेकर विपक्ष ने किया हंगामा
पटना : विधान परिषद के गेट पर राजद-कांग्रेस ने बाढ़ की विभीषिका को लेकर प्रदर्शन किया. राजद और कांग्रेस के सदस्यों ने बाढ़ पर सीएम के बयान को धोखा कहा और बाढ़पीड़ितों को राहत देने की मांग की. जल संसाधन मंत्री के विरोध में नारे लगाये गये. वहीं, राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाये और बिहार को 10 हजार करोड़ की राशि दी जाये. बाढ़ में फंसे लोगों के रहने के इंतजाम किये जाएं.