बैरगनिया : थाना क्षेत्र के जोरियाही सरेह के गड्ढे में डूबे स्थानीय किसान भरत साह(21) के शव को ग्रामीणों ने तीन दिनों के प्रयास के बाद बुधवार की शाम पानी से बाहर निकाल लिया. मुखिया दिनेश प्रसाद ने बताया कि बुधवार को ग्रामीणों के सहयोग से उक्त गड्ढे के चारों ओर 10 पंप सेट लगाये गये थे. पंप सेट को करीब पांच घंटे चलने के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से कीचड़ में सने युवक के शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया है.
शव की बरामदगी के बाद उसे पुलिस को ग्रामीणों ने सुपुर्द किया. मालूम हो कि सोमवार को मृतक युवक बागमती के किनारे खेत में धान का बिचड़ा लगाने गया था, इसी दौरान धोखे से गड्ढे में चला गया था जहां उसकी गहरे पानी मे डूबने से मौत हो गयी थी. डूबे युवक के शव को बाहर निकालने में असफल एसडीआरएफ की टीम वापस लौट चुकी थी. परंतु ग्रामीणों ने हार नहीं मानी व शव को आखिरकार गड्ढे से बाहर निकाल ही लिया.