13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोमो में राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर हंगामा, कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर लोग हुए शांत

गोमो : तोपचांची प्रखंड के जीतपुर तथा लक्ष्मीपुर के कार्डधारियों ने जन वितरण प्रणाली दुकान के समक्ष जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने दुकानदारों पर राशन गबन करने का आरोप लगाया है. कार्डधारियों ने अंचलाधिकारी के कार्यालय सहायक तथा मुखिया प्रतिनिधि की जमकर फजीहत कर दी. दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा बकाया राशन दिलाने के […]

गोमो : तोपचांची प्रखंड के जीतपुर तथा लक्ष्मीपुर के कार्डधारियों ने जन वितरण प्रणाली दुकान के समक्ष जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने दुकानदारों पर राशन गबन करने का आरोप लगाया है. कार्डधारियों ने अंचलाधिकारी के कार्यालय सहायक तथा मुखिया प्रतिनिधि की जमकर फजीहत कर दी. दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा बकाया राशन दिलाने के आश्वासन पर हंगामा शांत हुआ.

जानकारी के अनुसार करीब सौ कार्डधारी बुधवार की सुबह चावल तथा किरासन तेल लेने के लिए जीतपुर तथा लक्ष्मीपुर के जन वितरण प्रणाली दुकान पहुंचे. राशन सामाप्त होने की बात सुनते ही कार्डधारियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे आरोप लगाने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ती चली गयी हंगामा होते देख दुकानदार मोहन महतो मौके से भाग निकला. वहीं लक्ष्मीपुर के दुकानदार ने कई कार्डधारियों का मशीन में अंगूठा का निशान लेकर पर्ची थमा दिया.

दुकानदार झुमरी देवी ने चावल समाप्त होने की बात कह कर पर्ची पर बाकी लिख दिया. जिससे आक्रोशित होकर ग्राहकों ने हंगामा कर दिया. जीतपुर के मुखिया प्रतिनिधि जगरनाथ महतो हंगामा की खबर सुनकर वहां पहुंचे तो ग्राहकों ने उनका भी विरोध किया. जगरनाथ ने तुरंत मामले का जानकारी अंचलाधिकारी को दिया.

अंचलाधिकारी के आदेश पर कार्यालय सहायक राजेश कुमार महतो को जीतपुर भेजा गया. जहां ग्राहकों ने उन्हें घेर लिया.ग्राहकों ने बीडीओ, सीओ तथा दुकानदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. ग्राहकों ने आरोप लगाया कि जीतपुर में छह माह तथा लक्ष्मीपुर में एक साल से किरासन तेल का वितरण नहीं हुआ है. जबकि पर्ची में हर बार किरासन तेल उठाव का जिक्र रहता है. उन्होंने ग्राहकों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्राहकों ने उनकी एक नहीं सुनी. वहीं विशुनपुर पंचायत के मुखिया लोकनाथ राम ने ग्राहकों से मामले की जानकारी लेकर अंचलाधिकारी को अवगत कराया.

* किसका कितना है बकाया

जीतपुर के सावीत्री देवी तथा प्रमीला देवी को तीन माह, बिंदु देवी, सुमीत्रा देवी, समीना खातुन, भुखनी देवी, नेमिया देवी तथा शाहीदा बीबी का दो माह को दो माह से चावल नहीं मिला है. वहीं लक्ष्मीपुर के होल्दी देवी, लोचनी देवी, रानी देवी, सीता देवी, निक्की देवी समेत कई ग्राहकों को दो माह से चावल नहीं मिला है.

* कार्ड स्थानंतरण की मांग

जीतपुर के ग्राहकों ने कार्यालय सहायक राजेश कुमार महतो से कहा कि दुकानदार मोहन महतो का यह हमेशा का धंधा है. वह हमेशा अनाजों का गबन करता है. हमलोगों का कार्ड किसी दूसरे दुकानदार के पास स्थानांतरीत किया जाये.

* नहीं आया दुकानदार

ग्राहक कार्यालय सहायक श्री महतो से कहा कि हमलोगों को चावल तथा किरासन पिछले कई माह से नहीं मिला है. उन माहों का चावल तथा किरासन दुकानदार के स्‍टॉक में होना चाहिए. ग्राहकों ने मौके पर मोहन महतो को बुला कर स्‍टॉक जांच कराने की मांग कर रहे थे. उन्होंने दुकानदार मोहन महतो को बुलाने का प्रयास किया लेकिन मोहन महतो का मोबाइल स्वीच ऑफ मिला.

* पर्ची पर लिख देता है बाकी

दोनों दुकानदार जीतपुर तथा लक्ष्मीपुर के ग्राहकों से पहले मशीन में अंगुठा लगा कर कार्ड में इंट्री कर देता है. फिर मशीन से निकली पर्ची पर बाकी लिख चावल तथा किरासन समाप्त होने की बात कह कर ग्राहकों को वापस भेज दिया जाता है.

* क्‍या कहना है दुकानदार का

कई ग्राहकों को दो माह का चावल दिया गया है. जिससे चावल घट गया. कुछ ग्राहकों के पर्ची पर बाकी लिख दिया गया है. जिसे अगले माह मैनेज कर दिया जायेगा-झुमरीदेवी, दुकानदार

* दुकान निलंबित करने की अनुशंसा

अचंलाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी ने बताया कि मोहन महतो के दुकान को निलंबित करने की अनुशंसा की गयी है. जांच के उपरांत नियमानुसार आगे की कार्रवाई होगी. सूत्रों की माने तो मोहन महतो के दुकान के ग्राहकों को जीतपुर के रेशमा देवी के दुकान से टैग करने की प्रक्रिया चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें