नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व खब्बू बल्लेबाज और पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने एक शानदार ट्वीट किया है. कई गंभीर मुद्दों पर आवाज उठाने वाले गौतम ने कविता के माध्यम से बेहद गंभीर मैसेज देने की कोशिश की है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वो एक बेहद ही साधारण इंसान हैं. जो न तो चांद का वादा करते हैं और न ही बांटने की राजनीति करते हैं. न तो उनके पास जादू की छड़ी है और न ही उनके पास कोई चिराग है. उनके पास तो केवल इरादों की छड़ी है और कुछ कर गुजरने की आग है.
उन्होंने अपनी कविता के आगे की लाइनों में देश प्रेम और सभी को साथ लेकर चलने का परिचय दिय है. गंभीर ने लिखा, गेरुआ भी उनका है, तो हरा भी उनका है. न ही उनका किसी से बैर है. उन्होंने आगे लिखा, लहू था जो लाल मेरा,अब वो है तिरंगे की लहर.
कविता के साथ उन्होंने संसद का एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वो सांसद के रूप में शपथ ले रहे थे. गौरतलब हो इसी साल गौतम गंभीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की और फिर लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा और पूर्वी दिल्ली से चुनाव जीतकर सांसद बने हैं.
मैं गौतम गम्भीर, एक भारतीय।
ना करूँ मैं चाँद का वादा,
ना बाँटू तुम को आधा-आधा।ना जादू की छड़ी, ना कोई चिराग़,
है तो बस इरादों की झड़ी और कुछ कर गुज़रने की आग।गेरुआ भी मेरा, हरा भी मेरा, ना किसी से बैर,
लहू था जो लाल मेरा,अब वो है तिरंगे की लहर।मैं गौतम गम्भीर, एक भारतीय। pic.twitter.com/vX4QjdNwgc
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) June 17, 2019