नयी दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद शियोमी ने भारत में Redmi K20 लांच कर दिया है. बाजार में इसकी कीमत 16999 से 18999 के बीच होगी. भारत में शियोमी स्मार्टफोन की लोकप्रियता को देखते हुये काफी समय से इस फोन के लांच होने का इंतजार किया जा रहा था.
शियोमी इस दौरान Redmi K20 Pro का स्पेशल वेरिएंट भी लांच करने जा रही है. डायमंड बग लगे इस स्पेशल फोन की कीमत 4 लाख 80 हजार रुपये है. शियोमी इंडिया ने इसकी जो फोटो ट्वीट किया है उसमें साफ देखा जा सकता है कि इसमें गोल्ड फिनिश बैक लगा हुआ है. साथ ही इसमें डायमंड क्लैड K वालो लोगो भी लगा हुआ है.
इन फीचर्स के साथ लांच होगा फोन
रेडमी के 20 भारत में 6.9 AMOLEd डिस्प्ले, स्नेपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, 256जीबी इंटरनल स्टोरेज, एन्ड्रॉयड 9 पाई के साथ MIUI 10, 48 मेगापिक्सल सेंसर वाला ट्रिपल लेयर कैमरा, और 20 मेगापिक्सल पॉपअप सेल्फी कैमरा के साथ लांच होगा. इसमें पावर बैकअप के लिये 4000mAh की बैटरी होगी. इन सबके अलावा Redmi K20 Pro और Redmi K20 के बीच केवल हार्डवेयर, रेम, और स्टोरेज का अंतर होगा.