भभुआ : भभुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत बेतरी के कबार गांव में चालू की गयी हर घर नल का जल योजना मात्र 20 दिन बाद ही बंद हो गयी. फरवरी माह से ही योजना से ग्रामीणों को नल का जल की आपूर्ति नहीं की जा रही है.
इसके बाद गांव में उपजे पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों से जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी से योजना से तत्काल जलापूर्ति कराने की गुहार लगायी है. सरकार की नल-जल योजना वैसे तो कई वार्डों में पूर्ण बतायी जाती है.
पर पदाधिकारियों के निरीक्षण में यह मामला सामने आ चुका है कि कई वार्डों में योजना का पूर्ण आंकड़ा बताने के बाद सभी घरों को पानी नहीं मिल रहा है. यही नहीं कई वार्डों में तो योजना की पाइप सभी घरों तक बिछायी भी नहीं गयी है.
इधर इस योजना को लेकर कर ही भभुआ प्रखंड के कबार गांव के वार्ड नंबर चार के सरपंच मनोज राम सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि नल-जल योजना से ग्रामीणों को मात्र बीस दिन पानी मिला. इसके बाद नल-जल योजना से पानी की आपूर्ति बंद चल रही है. नतीजा है ग्रामीणों को फरवरी 2019 से ही पानी नहीं मिल रहा है.