Advertisement
पटना : सिटी बस ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, उग्र लोगों ने लगायी आग
पटना : पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के दक्षिणी गोलंबर से थोड़ी दूर आगे अभिनंदन हॉस्पिटल के पास सिटी राइड बस ने बाइक सवार दो युवकाें को टक्कर मार दी. इस दौरान दोनों सड़क पर गिर गये. इस हादसे में दोनों युवक शौर्य कुमार (22 वर्ष) और गुलशन कुमार (30 वर्ष) के कंधे की हड्डी टूट […]
पटना : पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के दक्षिणी गोलंबर से थोड़ी दूर आगे अभिनंदन हॉस्पिटल के पास सिटी राइड बस ने बाइक सवार दो युवकाें को टक्कर मार दी. इस दौरान दोनों सड़क पर गिर गये. इस हादसे में दोनों युवक शौर्य कुमार (22 वर्ष) और गुलशन कुमार (30 वर्ष) के कंधे की हड्डी टूट गयी है. हालत गंभीर है. दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है.
वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने बस को घेर लिया. बस में सवार यात्री और ड्राइवर बस छोड़कर भाग गये. स्थानीय लोगों ने पहले बस का शीशा तोड़ा, अंदर घुस कर भी तोड़फोड़ की और फिर कपड़े पर पेट्रोल गिरा कर बस के पहिये में आग लगा दी. दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया.
आग लगाने के बाद लोगों ने बनाया वीडियो : बस में आग लगाने के बाद लोग सड़क पर खड़े होकर वीडियो बना रहे थे. बस जल रही थी और लोग उसे कैमरे से कैद कर रहे थे. इस दौरान सड़क भी जाम हो गयी थी. ट्रैफिक प्रभावित रहा.
पुलिस जांच में जुटी : मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलवाया और आग पर काबू पाया गया. पुलिस ने बस को किनारे कराया, ट्रैफिक शुरू कराया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस उन लोगों की पहचान कर रही है, जिन लोगों ने बस में आग लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement