Advertisement
विवि, लेनिन चौक सहित कई इलाकों की आज पांच घंटे बंद रहेगी बिजली
मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेले में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर माड़ीपुर पावर सब स्टेशन (पीएसएस) के 11 केवीए इमरजेंसी व विवि फीडर की बिजली बुधवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी. इमरजेंसी फीडर में हाइटेंशन लाइन के तार को एबी केबल में बदला जायेगा. इसको लेकर बिहार विवि, रसुलपुर जिलानी, […]
मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेले में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर माड़ीपुर पावर सब स्टेशन (पीएसएस) के 11 केवीए इमरजेंसी व विवि फीडर की बिजली बुधवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी. इमरजेंसी फीडर में हाइटेंशन लाइन के तार को एबी केबल में बदला जायेगा. इसको लेकर बिहार विवि, रसुलपुर जिलानी, राधे-राधे गली, लेनिन चौक से मझौलिया रोड गुमटी नंबर पांच तक, जयप्रभा नगर, शिवपुरी, हनुमान नगर, रेलवे गुमटी नंबर चार से प्रभात तारा स्कूल रोड सहित आसपास के एक दर्जन मोहल्ले की बिजली बंद रहेगी. जेई ने उपभोक्ता से अपील कि है कि वह अपने घरों में पानी स्टॉक कर लें ताकि उन्हें पानी संकट का सामना ना करना पड़े. इधर, रात 12 बजे 12 हजार का तार टूट गया, जिससे सिकंदरपुर व अखाड़ाघाट की बिजली बंद हो गयी.
पांच घंटे गुल रही रामदयालु व कच्ची-पक्की बिजली : श्रावणी मेले के लिए मेंटेनेंस को लेकर मंगलवार को रामदयालु, भिखनपुरा, कच्ची-पक्की, सुस्ता, शेरपुर, दिघरा की पांच घंटे बंद रही. इस कारण आसपास के इलाके में बिजली व पानी के संकट की स्थिति हो गयी. लोगों की शिकायत थी कि सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक चार घंटे बिजली बंद की बात कही गयी, लेकिन शाम पांच बजे बिजली आयी.
श्रावणी मेले में सुरक्षित बिजली आपूर्ति को लेकर तार टाइट करने व बदलने के लिए आइडीपीएल बेला 33 केवीए लाइन दोपहर में करीब ढाई घंटे बंद रहा. इस कारण बेला, मिठनपुरा, शेरपुर, मुशहरी, कन्हौली, रोहुआ में आपूर्ति बाधित रही. इधर, छोटे-मोटे फॉल्ट को लेकर पताही, बीबीगंज, दामोदरपुर, बैरिया आदि इलाकों में एक-दो घंटे तक बिजली ट्रिपिंग की समस्या रही.
वहीं कांटी, मोतीपुर के उन ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली संकट की स्थिति बनी हुई है, जहां चौर होकर बिजली आपूर्ति हो रही है और चौर में पानी जमा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement