11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मझौलिया पूर्वी गुमटी पर 1.32 घंटे खड़ी रही अप सत्याग्रह

मझौलिया : रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह ट्रेन सगौली-बेतिया रेलखंड के मझौलिया स्टेशन की पूर्वी गुमटी संख्या 183 के समीप एक घंटा 32 मिनट रूकी रही. इसका कारण विद्युत वोल्टेज की समस्या बतायी गयी है. यहां सत्याग्रह ट्रेन के रुकने से सुगौली स्टेशन पर 5215 एक्सप्रेस ट्रेन एवं स्टेशन के पश्चिमी गुमटी संख्या […]

मझौलिया : रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह ट्रेन सगौली-बेतिया रेलखंड के मझौलिया स्टेशन की पूर्वी गुमटी संख्या 183 के समीप एक घंटा 32 मिनट रूकी रही. इसका कारण विद्युत वोल्टेज की समस्या बतायी गयी है. यहां सत्याग्रह ट्रेन के रुकने से सुगौली स्टेशन पर 5215 एक्सप्रेस ट्रेन एवं स्टेशन के पश्चिमी गुमटी संख्या 184 पर मुजफ्फरपुर की तरफ जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 20 मिनट खड़ी रही.

सहायक स्टेशन मास्टर से पूछने पर उन्होंने बताया कि बिजली वोल्टेज की समस्या कारण ट्रेन आउटर गुमटी पर खड़ी रही. उन्होंने बताया कि सत्याग्रह ट्रेन 10 : 32 पूर्वाह्न में सुगौली स्टेशन से खुली एवं मझौलिया के पूर्वी गुमटी संख्या 183 के समीप खड़ी हो गई. बड़े अधिकारियों के आदेशानुसार बिजली वोल्टेज की समस्या में सुधार किया गया तो सत्याग्रह ट्रेन एक 11 :42 पर स्टेशन पर पहुंची. उधर पश्चिमी गुमटी पर खड़ी सप्त क्रांति ट्रेन का क्रॉसिंग के उपरांत 11 : 45 पर सत्याग्रह ट्रेन बेतिया के लिए रवाना हुई.
जानकार बताते हैं कि स्थानीय प्रखंड व अंचल कार्यालय में कार्यरत अधिकतर कर्मी मोतिहारी की तरफ से 5215 एक्सप्रेस ट्रेन से आते हैं. लेकिन इस ट्रेन के एक घंटा से अधिक समय तक सुगौली जंक्शन पर खड़ा होने से उनकी बेचैनी बढ़ गयी. यात्री निजी सवारी द्वारा किसी तरह कार्यालय में पहुंचे. वहीं दिल्ली जाने वाले यात्रियों को विलंब के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें