कारवाई के लिए सिविल सर्जनने प्रधान सचिव को भेजा पत्र
डुमरा : अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ निर्मल कुमार सिंह के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है.
उक्त कार्रवाई की अनुशंसा कर सिविल सर्जन डॉ रविंद्र कुमार ने विभागीय प्रधान सचिव को पत्र भेजा है. साथ ही सिविल सर्जन ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से डॉ सिंह को रेफरल अस्पताल मेजरगंज व वहां के चिकित्सा अधिकारी डॉ उदय भानु सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में प्रतिनियुक्त कर दिया है.
उक्त दोनों अधिकारियो को 24 घंटे के अंदर योगदान देने का आदेश दिया गया है. बताया गया है की गत 14 जुलाई को सिविल सर्जन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य कार्यो की समीक्षा करने सोनबरसा पहुंचे जहां डॉ सिंह अनुपस्थित पाए गए.
बथनाहा बीएचएम समेत तीन से जवाब-तलब : सिविल सर्जन ने अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने व वरीय अधिकारी के आदेश का अवहेलना करने के आरोप में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बथनाहा के बीएचएम हरिकिशोर सिंह, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक कृष्णनंदन ठाकुर व लेखापाल मुकेश कुमार सिंह से जवाब-तलब किया है. उक्त तीनों कर्मियों से पृच्छा किया है की क्यों नहीं आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत विधि सम्मत कारवाई कर आरोप पत्र गठित कर दिया जाये.उन्होंने स्पष्टीकरण पर निर्णय होने तक मानदेय भुगतान पर रोक लगा दिया है.