11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : एसएफसी के कडरू गोदाम में फिर काम बंद

रांची : करीब 15 दिन काम बंद रहने के बाद राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के कडरू स्थित गोदाम में गत दो-तीन दिन तो काम हुआ, लेकिन सोमवार को काम फिर बंद हो गया. अब मंगलवार से काम होगा या नहीं, यह कहना मुश्किल है. गोदाम का प्रभार लेने-देने के साथ-साथ वहां कार्यरत मजदूरों की समस्या […]

रांची : करीब 15 दिन काम बंद रहने के बाद राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के कडरू स्थित गोदाम में गत दो-तीन दिन तो काम हुआ, लेकिन सोमवार को काम फिर बंद हो गया. अब मंगलवार से काम होगा या नहीं, यह कहना मुश्किल है. गोदाम का प्रभार लेने-देने के साथ-साथ वहां कार्यरत मजदूरों की समस्या भी इसका कारण है. निगम ने अोरमांझी तथा नामकुम प्रखंड गोदाम के प्रभारी दिलीप गुप्ता को ही कडरू गोदाम का भी प्रभार दे दिया है. दिलीप इसे असंभव काम मान रहे हैं.
दो प्रखंड गोदाम के अलावा शहर के सबसे बड़े गोदाम का प्रभार लेना वह नहीं चाहते. प्रभार लेने से पहले जिस गोदाम का प्रभार लेना है, वहां रखे सभी खाद्यान्न का वजन किया जाता है. मिलान करके ही कोई गोदाम का प्रभार लेता है. इधर, निगम सिर्फ मिलान के लिए तौल के पैसे देना नहीं चाहता. उसका कहना है कि गोदाम से डोर स्टेप डिलिवरी के माध्यम से विभिन्न पीडीएस के लिए अनाज उठाव होता रहे, इसी से गोदाम के अनाज का मिलान भी हो जायेगा.
उधर, मजदूर चाहते हैं कि उन्हें दोहरा लाभ मिले. एक बार वह मिलान के लिए अनाज का गोदाम के अंदर ही वजन करके कमायें तथा फिर डोर स्टेप डिलिवरी के लिए अनाज तौल कर उसे लादने का भी उन्हें पैसा मिले. इसी पेंच में गोदाम में अक्सर काम प्रभावित होता है. निगम के ही कुछ लोगों का कहना है कि पूर्व से ही अधिकारियों ने मजदूरों पर अंकुश नहीं रखा है, जिससे वह मनमानी करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें