दिघलबैंक : बाढ़ के पानी के घटते ही बर्बादी का मंजर साफ नजर आ रहा है. लोगों के घरों से पानी तो निकल गया मगर पानी का निशान बीते कल की डरावनी याद रह जाती है. बाढ़ से प्रभावित लोगों की बड़ी समस्या भोजन की है और इस आपदा के समय में एसएसबी जवान लोगों की हर संभव मदद के लिए आगे आ रहे है.
Advertisement
एसएसबी के जवानों ने बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटी खिचड़ी
दिघलबैंक : बाढ़ के पानी के घटते ही बर्बादी का मंजर साफ नजर आ रहा है. लोगों के घरों से पानी तो निकल गया मगर पानी का निशान बीते कल की डरावनी याद रह जाती है. बाढ़ से प्रभावित लोगों की बड़ी समस्या भोजन की है और इस आपदा के समय में एसएसबी जवान लोगों […]
भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वीं वाहिनी ए कंपनी पलसा द्वारा सिंघीमारी पंचायत के बाढ़ ग्रस्त गांव बेलाडांगी, गौरीपुर, पक्काबाड़ी, शिमलबाड़ी, गौड़ीपुर, बेनिटोला गांव निवासियों के बीच पिछले तीन दिनों से एसएसबी द्वारा खिचड़ी का वितरण किया जा रहा है. कंपनी प्रभारी सहायक सेनानायक दीपक कुमार मीणा ने बताया कि बाढ़ ग्रस्त गावों में सबसे बड़ी समस्या भोजन को लेकर होती है.
उन्होंने इस बात पर अमल करते हुए अपने कैंप में ही अधिक मात्रा में खिचड़ी बनवाया और अपने जवानों के साथ इन गांव में जाकर भूखे लोगों के बीच खिचड़ी का वितरण किया. जिससे बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग सभी ने भोजन किया. उन्होंने बताया कि हम लोग सीमा पर सुरक्षा के साथ साथ आम लोगों के बीच सेवा सुरक्षा और बंधुत्व को लेकर काम कर रहे हैं. और इस प्राकृतिक आपदा में जो भी मदद हम लोगों से हो पा रहा है. वह हम लोग कर रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement