9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज को जोड़ने का काम करता है वेद

बीहट : सर्वमंगला अध्यात्म योग विद्यापीठ सिमरिया धाम में स्वामी चिदात्मन वेद विज्ञान संस्थान के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के डॉ सत्यवान कुमार ने कहा कि वेद जीवन का साध्य रूप है. वेद का साथ छोड़ देने से पृथ्वी की […]

बीहट : सर्वमंगला अध्यात्म योग विद्यापीठ सिमरिया धाम में स्वामी चिदात्मन वेद विज्ञान संस्थान के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के डॉ सत्यवान कुमार ने कहा कि वेद जीवन का साध्य रूप है. वेद का साथ छोड़ देने से पृथ्वी की समस्त निधियां रसविहीन हो जायेंगी.

उन्होंने कहा वेद समाज को जोड़ने का काम करता है. वर्तमान काल में वेद की भूमिका कम हो गयी है. राजनीति में वेद हो तो समाज संगठित व संस्कारी होगा. आज समाज में वेद को स्थापित करने की जरूरत है. वहीं संस्कृत कॉलेज बख्तियारपुर के डॉक्टर बालमुकुंद मिश्रा ने कहा कि समाज में जो भी कार्य है वो वेद सम्मत कार्य है.
हम सब वेद के रक्षक हैं लेकिन समाज तक वेद को नहीं पहुंचा पा रहे हैं. जबकि वेद समाज के लिए बना है. प्रात: काल जागरण से रात्रि शयन पर्यंत संपूर्ण चर्या और क्रियाकलाप ही वेदों के प्रतिपाद्य विषय है. वहीं राजकीय संस्कृत कॉलेज पटना के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार झा ने कहा कि वेद सबों का कल्याण करती है. वेद ही संस्कार का निर्माण कराती है.
इसलिए जीवन में वेद की भूमिका महत्वपूर्ण है. संगोष्ठी की अध्यक्षता स्वामी चिदात्मन वेद विज्ञान संस्थान के अध्यक्ष डॉ बुद्धिनाथ मिश्रा ने की.जबकि संचालन डॉक्टर घनश्याम झा ने किया. वहीं संगोष्ठी का विषय प्रवेश डॉ अशोक अविचल ने कराया. आगत अतिथियों का स्वागत शाल, प्रतीक चिह्न देकर संस्थान के निदेशक डॉक्टर विजय कुमार झा व सह सचिव प्रो पी के झा प्रेम ने किया.
स्वागत गीत रंजना देवी ने प्रस्तुत की. इस अवसर पर आगत अतिथियों के द्वारा दिव्य चक्षु पुस्तक का विमोचन किया गया. मौके पर स्वामी चिदात्मन जी महाराज, रवींद्र ब्रहाचारी,डॉक्टर घनाकार ठाकुर, पीएन लाभ, डॉ नारायण यादव, मीडिया प्रभारी नीलमणि, प्रमोद झा, सुधीर नाथ मिश्रा, गोपाल झा, वरुण पाठक, डाॅक्टर ममता झा, कवि कल्प उमेश, सत्यानंद सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें