13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतीपुर में ठेकेदार की गोली मार हत्या

मोतीपुर : एनएच-28 पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा हनुमान मंदिर के समीप सोमवार की रात बाइक सवार तीन अपराधियों ने दरिया छपड़ा निवासी विकास दुबे की गोली मारकर हत्या कर दी. वह मुजफ्फरपुर शहर में ठेकेदारी पर भवन बनाने का काम करते थे. देर शाम घर लौटते समय घटना हुई. अपराधियों ने उनके सिर […]

मोतीपुर : एनएच-28 पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा हनुमान मंदिर के समीप सोमवार की रात बाइक सवार तीन अपराधियों ने दरिया छपड़ा निवासी विकास दुबे की गोली मारकर हत्या कर दी. वह मुजफ्फरपुर शहर में ठेकेदारी पर भवन बनाने का काम करते थे. देर शाम घर लौटते समय घटना हुई. अपराधियों ने उनके सिर में नजदीक से गोली मारी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच पहुंची.

मौके से पुलिस ने विकास की स्कूटी, मोबाइल फोन व नकदी बरामद की है. पुलिस के पहुंचने तक स्कूटी स्टार्ट थी. बताया जाता है कि स्व डॉ नंद किशोर दुबे के पुत्र विकास गांव के ही मोहम्मद शमसुल के साथ अपनी स्कूटी से मुजफ्फरपुर से अपने घर आ रहे थे. मोहम्मद शमसुल को पुलिस ने पूछताछ के लिए अपने साथ रखा है. Â बाकी पेज 19 पर

मोतीपुर में ठेकेदार
उसने बताया कि जैसे ही वे रतनपुरा हनुमान मंदिर के समीप पहुंचे, पीछे से एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने ओवरटेक करके स्कूटी रोकवा लिया. युवकों ने उसे वहां से भाग जाने को कहा. वह कुछ दूर तक भागा, तब तक विकास को गोली मार दी. विकास की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्लानिंग करके हत्या करने का मामला लग रहा है. एक गोली आंख के बगल में मारी गई है, जो सिर के ऊपरी हिस्सा से होकर निकल गयी है.
दो भाइयों में छोटा था विकास, घर में मचा कोहराम
देर रात घटना की जानकारी होते ही विकास के घर कोहराम मच गया. दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. घर में उनकी की मां अकेली थी. विकास दो भाइयों में छोटे थे. उनका बड़ा भाई अविनाश गंवई डॉक्टर हैं और पूजा पाठ कराते हैं. विकास की पत्नी अंजलि कुमारी अपने बच्चों के साथ मायके में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें