1. 08611/08612 द्विसाप्ताहिक रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल : यह ट्रेन 15 जुलाई से 07 अगस्त तक (आठ फेरे) सोमवार व बुधवार को रांची से 22:00 बजे खुलेगी और अगले दिन 13:40 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वहीं वापसी में 16 जुलाई से 08 अगस्त तक (आठ फेरे) मंगलवार और गुरुवार को 14:20 बजे भागलपुर से खुलेगी और अगले दिन 04:00 बजे रांची पहुंचेगी.
Advertisement
श्रावणी मेला में चलेगी पांच स्पेशल ट्रेनें
1. 08611/08612 द्विसाप्ताहिक रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल : यह ट्रेन 15 जुलाई से 07 अगस्त तक (आठ फेरे) सोमवार व बुधवार को रांची से 22:00 बजे खुलेगी और अगले दिन 13:40 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वहीं वापसी में 16 जुलाई से 08 अगस्त तक (आठ फेरे) मंगलवार और गुरुवार को 14:20 बजे भागलपुर से खुलेगी और […]
2. 03561/03562 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (साप्ताहिक) : यह ट्रेन 19 जुलाई से 09 अगस्त तक (चार फेरे) आसनसोल और पटना दोनों ओर से प्रत्येक शुक्रवार को खुलेगी. यह स्पेशल ट्रेन आसनसोल से 16:50 बजे और पटना से 23:55 बजे खुलेगी. यह दोनों ट्रेनों में साधारण दूसरी श्रेणी और स्लीपर श्रेणी के डिब्बे लगे रहेंगे.
3. 08183/08184 टाटानगर-जसीडीह-टाटानगर श्रावणी मेला स्पेशल : यह ट्रेन 15 जुलाई से 14 अगस्त तक मंगलवार व शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन चलेगी. यह टाटानगर से 23:45 बजे खुलेगी और अगले दिन 07:20 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वहीं जसीडीह से 16 जुलाई से 15 अगस्त तक बुधवार व शनिवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन चलेगी. यह जसीडीह से 11:10 बजे खुलेगी और उसी दिन 17:30 बजे टाटानगर पहुंचेगी. इस ट्रेन में केवल साधारण दूसरी श्रेणी के कोच लगे रहेंगे.
4. 05009/05010 देवघर-गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल : यह ट्रेन देवघर से 16 जुलाई से 15 अगस्त तक (31 फेरे लगायेगी) चलेगी. देवघर से 16:40 बजे खुलेगी और अगले दिन 11:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वहीं वापसी में गोरखपुर से 15 जुलाई से 14 अगस्त तक (31 फेरे लगायेगी) चलेगी. यह गोरखपुर से 20:00 बजे खुलेगी और अगले दिन 14:30 बजे देवघर पहुंचेगी. इस ट्रेन में साधारण दूसरी श्रेणी के बोगी रहेंगे. साथ ही वाया बांका, मुंगेर व बरौनी होते हुए 25 स्टशनों पर रुकेगी.
5.03511/03512 आसनसोल- पटना-आसनसोल श्रावणी मेला द्विसाप्ताहिक स्पेशल : यह ट्रेन 17, 22, 29, 31 जुलाई तथा 05, 07,12,14 अगस्त को (9 फेरे लगायेगी) चलेगी. यह बुधवार एवं सोमवार को आसनसोल तथा पटना से क्रमश: 16:50 बजे व 23:55 बजे खुलेगी और उसी दिन 22:55 बजे पटना व अगले दिन 07:40 बजे आसनसोल पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, लखीसराय, बड़हिया, हाथीदाह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरोपुर, फतुआ, पटना साहिब एवं राजेन्द्र नगर स्टशनों पर रुकेगी.
जसीडीह-बैद्यनाथधाम मेमू स्पेशल का फेरा बढ़ा : जसीडीह-बैद्यनाथधाम के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को श्रावणी मेला के दौरान प्रतिदिन चार जोड़ी मेमू स्पेशल ट्रेन का फेरा बढ़ाया जायेगा.
जसीडीह स्टेशन पर ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव : राजधानी एक्सप्रेस, दुरंतो, जन-शताब्दी, पूर्वा, गरीब रथ व हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर जसीडीह में पांच मिनट से कम ठहराव वाली सभी मेल/ एक्सप्रेस/ पैसेंजर ट्रेनों को मेला के दौरान जसीडीह स्टेशन पर अतिरिक्त पांच मिनट तक ठहराव बढ़ाया जायेगा.
ट्रेन का विस्तार : मेला के दौरान 73426 किउल- जमालपुर डीएमयू पैसेंजर को सुल्तानगंज तक ट्रेन का विस्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement