देवघर : श्रावणी मेला में कांवरिया पथ पर झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा से खिजुरिया तक इस वर्ष विश्राम की कई व्यवस्था की गयी है. कांवरिया पथ के किनारे पहली बार सीमेंट कुर्सियां जगह-जगह लगायी गयी है. अधिकांश कुर्सियां पेड़ों के नीचे छायादार जगह पर लगायी गयी है. कांवरियों को यह कुर्सियां राहत दिलायेगी.
कांवरिया पथ पर इस वर्ष कुल 92 इंद्र वर्षा लगायी गयी है. धूप में चलने वाले कांवरियों की थकान यह इंद्र वर्षा मिटायेगी. कांवरिया पथ पर 256 शौचालय व स्नानागार को रंग-रोगन कर तैयार किया गया है. स्वच्छता बनाये रखने के लिए 54 स्थानों पर डस्टबीन रखी जा रही है. पेयजल के लिए बंद पड़े चापानलों को चालू किया गया है, हालांकि अभी भी चापानल कोे फाइनल टच नहीं दिया गया है. दुम्मा गेट प्रवेश करने के बाद कांवरियों को एक्सेस कार्ड देने के लिए टोल गेट तैयार कर दिया गया है. जलार्पण के लिए कांवरियों को एक्सेस कार्ड दिया जायेगा.