लखीसराय : ‘खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी’, उक्त किंवदंती को सच कर दिखाया बिहारमें लखीसराय के स्थानीय सूर्यगढ़ा बाजार निवासी प्रतिष्ठित स्वर्ण व्यवसायी श्रवण कुमार अग्रवाल की पत्नी आशा अग्रवाल ने. जिसने हरवे-हथियार से लैस आधा दर्जन से अधिक रहे अपराधियों की गोली के शिकार हुए अपने पति व बेटे की जान बचायी.
बताते चलें कि बीते 13 जुलाई की देर शाम स्थानीय बाजार निवासी व प्रतिष्ठित स्वर्ण व्यवसायी श्रावण कुमार अग्रवाल के ओम शांति ज्वेलर्स की दुकान में आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधी आ घुसे थे. वे दोस्त की हुई शादी में उपहार स्वरूप सोने का चेन व लॉकेट लेने की बात कही. अपराधियों की मंशा भांप श्री अग्रवाल की पत्नी ने दुकान के स्टाफ को समय अत्यधिक हो जाने व दुकान का दरवाजा लगाने का इशारा किया. फिर क्या था, अपने आप को घिर जाने की संभावनाओं को देख आनन-फानन में आये अपराधियों ने बारी-बारी से पिस्टल निकाल लहराते हुए तिजोरी की चाबी व कैश की मांग करने लगे. व्यवसायी द्वारा प्रतिकार करने पर गोली मार उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
अपनी आंख के सामने पति को गोली लगता देख श्रीमती अग्रवाल साहस दिखाते हुए अपराधियों पर टूट पड़ीं व अपराधियों से घिरे अपने छोटे बेटे को मुक्त कराया. आश्चर्य की बात है कि श्रीमती अग्रवाल तब तक जूझतीं रही जब तक सभी अपराधी भाग नहीं निकले. इधर, प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई फोटो व वायरल हुए वीडियो फुटेज महिला का अपराधियों पर किये गये वार की मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा इकाई के सदस्यों व स्थानीय प्रबुद्धजनों ने उन्मुक्त कंठ से सराहना करते हुए न केवल जिलास्तरीय पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है, बल्कि श्रीमती अग्रवाल की वीरता के लिए महामहिम राष्ट्रपति महोदय से उन्हें सम्मानित करने की मांग की है.
साथ ही उनके पति के अविलंब स्वस्थ होने की मंगल कामना की है. उन्हें सम्मानित करने की मांग करनेवालों में सूर्यगढ़ा इकाई के अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद सिंह, सचिव आलोक कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष कृष्णा कुमार केडिया, आपात अध्यक्ष प्रवीण राठौर, वरीय सदस्य ओम प्रकाश साह, अनिल कुमार वर्मा, सदस्य प्रेम कुमार, विमल कुमार वर्मा, दिलीप कुमार लुहारुका, रंजीत मंडल के अलावा शिक्षाविद अंजनी आनंद, केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन सूर्यगढ़ा इकाई के अध्यक्ष विजय कुमार यादव आदि लोग शामिल हैं.