रांची : झारखंड की राजधानी रांची से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित रामगढ़ जिला में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक अधिकारी को 75 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. पेयजल स्वच्छता विभाग के इस अधिकारी का नाम जितेंद्र कुमार झा है.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : कोकर के ड्राइवर की रुक्का में चाकू मारकर हत्या
गोला प्रखंड के बरियातू की मुखिया शोभाला देवी ने एसीबी मुख्यालय में पेयजल स्वच्छता विभाग के जिला समन्वयक जितेंद्र कुमार झा के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. जांच में शिकायत सही पाये जाने के बाद एसीबी की टीम ने जितेंद्र कुमार झा की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.