19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आज से स्टूडेंट्स का वेरिफिकेशन

तय समय पर आना होगा छात्रों को, 1773 सीटों पर होना है नामांकन पटना : बिहार के मेडिकल कॉलेजों के 85% सीटों पर एडमिशन के लिए वेरिफिकेशन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो रही है. फर्स्ट प्रोविजनल लिस्ट में कटऑफ अधिक रहने के कारण स्टूडेंट्स को परेशानी बढ़ गयी है. हालांकि सेकेंड राउंड में बिहार का […]

तय समय पर आना होगा छात्रों को, 1773 सीटों पर होना है नामांकन
पटना : बिहार के मेडिकल कॉलेजों के 85% सीटों पर एडमिशन के लिए वेरिफिकेशन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो रही है. फर्स्ट प्रोविजनल लिस्ट में कटऑफ अधिक रहने के कारण स्टूडेंट्स को परेशानी बढ़ गयी है.
हालांकि सेकेंड राउंड में बिहार का कटऑफ नीचे आ जायेगा. क्योंकि इसमें बहुत सारे स्टूडेंट्स एम्स, जीपमर और नीट के 15% सीटाें के तहत मेडिकल में एडमिशन ले लेंगे. इससे कटऑफ नीचे आ जायेगा. सेकेंड काउंसेलिंग में कटऑफ मार्क्स घट जायेगा. ऑल इंडिया रैंक और एम्स में रैंक लाने वाले स्टूडेंट्स भी बिहार
के सीटों पर काउंसेलिंग प्रक्रिया में शामिल होते हैं.समय पर पहुंचें वेरिफिकेशन के लिए : पटना. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (बीसीइसीइ) ने बिहार के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो रही है. सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस तथा बीडीएस कोर्सों में एडमिशन के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
इस बार राज्य के सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में 1773 सीटों पर एडमिशन होना है. इसमें 1543 सीटें सरकारी तथा निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की है. वहीं 230 सीटें बीडीएस कोर्स के लिए हैं. पहली लिस्ट के अनुसार जिस अभ्यर्थी को सीट एलॉटमेंट हुआ है, उनका 15 से 18 जुलाई तक डाक्यूमेट वेरिफिकेशन होगा. वेरिफिकेशन प्रक्रिया आइजीआइएमएस सभागार में होगी. सभी को मूल प्रमाण पत्र के साथ आना होगा.
जिनका डाक्यूमेंट सही पाया जायेगा, उन्हें उसी दिन वहीं एडमिशन लेना होगा. अंगूठे के निशान का भी मिलान होगा. फर्स्ट राउंड का डक्यूमेंट वेरिफिकेशन सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 15 से 16 जुलाई तक होगा. सरकारी डेंटल कॉलेज, बीवीसी और अन्य प्राइवेट मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में 17 जुलाई होगा. प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के लिए 18 जुलाई को होगा.
अपडेशन चाहते हैं तो देना होगा च्वाइस
बीसीइसीइ ने कहा है कि जिस स्टूडेंट्स का जिस संस्थान के लिए चयन हुआ है उस संस्थान का फीस स्ट्रक्चर देख कर उतने का ड्राफ्ट बनवाकर लाना होगा. वैसे शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहने से ड्राफ्ट नहीं बना है.
इस कारण बोर्ड ने सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को कैश फीस जमा करने का आदेश दे दिया है. वहीं प्राइवेट मेडिकल कॉलेज आवंटन वाले स्टूडेंट्स को ड्राफ्ट से ही एडमिशन लेना है. इसके बाद जो स्टूडेंट्स अगली काउंसेलिंग के लिए अपडेशन का च्वाइस नहीं देते हैं, तो उनके नाम पर अगली काउंसेलिंग में विचार नहीं किया जायेगा. फर्स्ट काउंसेलिंग में शामिल नहीं होने पर सेकेंड काउंसेलिंग में शामिल नहीं किया जायेगा. कॉलेज बदलना है तो च्वाइस देनी होगी.
कटऑफ अंक तथा रैंप : सरकारी मेडिकल कॉलेज
नीट रैंक स्टेट रैंक अंक
सामान्य श्रेणी 7924 481 599
एसटी 47932 12 502
एससी 104070 136 426
इबीसी 17619 215 566
बीसी 11894 266 584
ईडब्लूएस 13289 176 580
डीक्यू 742292 91 125
सरकारी डेंटल कॉलेज
नीट रैंक स्टेट रैंक अंक
सामान्य श्रेणी 13748 936 578
एसटी एनए
एससी 112153 161 417
इबीसी 18474 228 564
बीसी 14700 339 575
इडब्लूएस एनए
डीक्यू 770062 97 120
नोट: एनए का मतलब उस कॉलेज में उस कैटेगरी के लिए कोई सीट नहीं है.निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में एडमिशन के लिए सामान्य श्रेणी के छात्रों का कटऑफ अंक 486 है. सिख अल्पसंख्यक का 295, मुस्लिम अल्पसंख्यक का 395 तथा एनआरआइ का 110 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें