10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2019 : मैच का टर्निंग प्वाइंट था ‘ओवरथ्रो”, विलियमसन ने कही ये बात

लंदन : इंग्लैंड के हाथों विश्व कप फाइनल में मिली हार से दुखी न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने दुर्भाग्यपूर्ण ‘ओवरथ्रो’ पर मलाल जताते हुए कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि इस तरह के पलों में ऐसी घटना फिर नहीं होगी. नाटकीयता से भरे फाइनल में आखिरी ओवर में इंग्लैंड को तीन गेंद में […]

लंदन : इंग्लैंड के हाथों विश्व कप फाइनल में मिली हार से दुखी न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने दुर्भाग्यपूर्ण ‘ओवरथ्रो’ पर मलाल जताते हुए कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि इस तरह के पलों में ऐसी घटना फिर नहीं होगी. नाटकीयता से भरे फाइनल में आखिरी ओवर में इंग्लैंड को तीन गेंद में नौ रन चाहिये थे जब बेन स्टोक्स ने डीप में ट्रेंट बोल्ट को शाट लगाया.

मार्टिन गुप्टिल का रिटर्न थ्रो रन दौड़ रहे स्टोक्स के बल्ले से टकराकर सीमारेखा पर चार रन के लिये चला गया. विलियमसन ने कहा ,‘‘ यह शर्मनाक था कि गेंद स्टोक्स के बल्ले से टकरा गयी. उम्मीद करता हूं कि भविष्य में ऐसा फिर कभी नहीं होगा. इस तरह के मैच में कभी नहीं.’ उन्होंने कहा ,‘‘ न्यूजीलैंड टीम ने काफी दिलेरी से प्रदर्शन करके फाइनल में जगह बनायी लेकिन शायद जीत हमारी किस्मत में नहीं थी. खिलाड़ी बहुत निराश हैं ।इस तरह की हार पचाना मुश्किल है.’

प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुने गये विलियमसन ने कहा कि उनकी टीम कुछ रन पीछे रह गयी. उन्होंने कहा ,‘‘ हमें 10-20 रन और बनाने चाहिये थे. गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को दबाव में रखा. यह शानदार मैच था और आखिरी तक दोनों टीमें मैच में थी. इंग्लैंड को शानदार प्रदर्शन के लिये बधाई.’

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा ,‘‘ न्यूजीलैंड की पूरी टीम बधाई की पात्र है. उन्होंने शानदार खेल दिखाया.’ उन्होंने बेन स्टोक्स और जोस बटलर की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘कठिन विकेट पर रन बनाने मुश्किल थे लेकिन इन दोनों ने शतकीय साझेदारी की. यह चार साल का सफर था और आखिर में जीत दर्ज करके इसकी परिणिति सुखद हुई.’ उन्होंने कहा ,‘‘ पूरा श्रेय बटलर और स्टोक्स को जाता है. सुपर ओवर में आर्चर ने उम्दा गेंदबाजी की. मैं सभी खिलाड़ियों को डेविड विली, सैम बिलिंग्स और जो टीम में जगह नहीं बना सके, सभी को बधाई देता हूं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें