30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम में बाढ़ से 26.5 लाख लोग पीड़ित, अब तक 11 लोगों की मौत

नयी दिल्ली/काठमांडू : असम में आयी बाढ़ से रविवार को स्थिति और भी खराब हो गयी है. राज्य में वर्षा जनित घटनाओं में चार लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़ कर 11 हो गयी है. इस प्राकृतिक आपदा से 28 जिलों के करीब 26.5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. असम […]

नयी दिल्ली/काठमांडू : असम में आयी बाढ़ से रविवार को स्थिति और भी खराब हो गयी है. राज्य में वर्षा जनित घटनाओं में चार लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़ कर 11 हो गयी है.

इस प्राकृतिक आपदा से 28 जिलों के करीब 26.5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक, जोरहाट, बारपेटा तथा धुबरी जिलों में चार लोगों की मौत हुई है. बाढ़ से प्रभावित 28 जिलों में बारपेटा सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां 7.35 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. इसके बाद मोरीगांव में साढ़े तीन लाख लोग प्रभावित हुए हैं. धुबरी जिले में प्रभावित लोगों की संख्या 3.38 लाख है. शनिवार तक बाढ़ से कुल 33 जिलों में से 25 जिलों के 14.06 लाख लोग प्रभावित थे.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, असम में और बारिश हो सकती है तथा ब्रह्मपुत्र का जल स्तर बढ़ने की संभावना है. इधर, बिहार में भी बाढ़ की स्थिति विकराल हो गयी है. 123 नये इलाकों में रविवार को पानी घुस गया. वहीं, पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग, कालिमपोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार में पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यवस्त हो गया है. उत्तर प्रदेश में शारदा, घाघरा, बूढ़ी राप्ती, क्वानो और गंडक समेत कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.

नेपाल : 60 लोगों की गयी जान

नेपाल में लगातार हो रही बारिश के चलते आयी बाढ़ और भूस्खलन में अब तक 60 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 38 अन्य घायल हैं. बारिश से जुड़ी घटनाओं में 35 लोग लापता बताये जा रहे हैं. लगातार बारिश के चलते देश के मध्य और पूर्वी हिस्से में आम जनजीवन पटरी से उतर गया है.

बंगाल : बारिश का कहर, एक मरा

उत्तर बंगाल के निचले इलाके में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बाधित है. कई जिलों में पिछले पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बिगड़ गयी है. वहीं, जलपाईगुड़ी में एक उफनाते नाले में गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी है.

यूपी : कम हुई मॉनसून की सक्रियता

उत्तर प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता में फिलहाल कुछ कमी के बीच राज्य के ज्यादातर हिस्सों में उमस भरी गर्मी का दौर शुरू हो गया है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर बारिश हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें