11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोर गिरोह का सरगना समेत तीन गिरफ्तार, लिया रिमांड

बर्दवान : बर्दवान थाना पुलिस ने बाइक गिरोह के सरगना समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम बासुदेव मंडल, मोहम्मद अब्दुल हमिद शेग और रामेश्वर साव बताया गया है. बासुदेब हुगली के बलागढ़, रामेश्वर हुगली के मोगरा थाना अंतर्गत आमोदगशघाटा, मोहम्मद अब्दुल पूर्व बर्दवान के नादनघाट थाना अंतर्गत समूद्रगढ़ का निवासी है. […]

बर्दवान : बर्दवान थाना पुलिस ने बाइक गिरोह के सरगना समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम बासुदेव मंडल, मोहम्मद अब्दुल हमिद शेग और रामेश्वर साव बताया गया है. बासुदेब हुगली के बलागढ़, रामेश्वर हुगली के मोगरा थाना अंतर्गत आमोदगशघाटा, मोहम्मद अब्दुल पूर्व बर्दवान के नादनघाट थाना अंतर्गत समूद्रगढ़ का निवासी है.

आरोपियों के पास से चोरी की तीन बाइक बरामद हुई है. पुलिस ने रविवार को आरोपियों को बर्दवान अदालत में पेश किया. सीजेएम रंजनी कश्यप ने आरोपी बासुदेव को चार दिनों की पुलिस रिमांड और अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. सभी आरोपियों को दोबारा गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम में बासुदेव बाइक पर सवार होकर शक्तिगढ़ से आ रहा था. पुलिस ने बर्दवान नगर में तेलीपुकुर ओवरब्रिज के पास उसे रोका. उसके पास बाइक के कागजात नहीं होने पर पुलिस को शक हुआ.
बर्दवान थाना की पुलिस ने बासुदेव के बारे में सूचना पाने के लिए बलागढ़ थाना में फोन किया. वहां से सूचना मिली की बासुदेव कुख्यात बाइक चोर है. बर्दवान और हुगली के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. इसके बाद बर्दवान पुलिस ने बासुदेब से कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपना गुनाह कबूल किया.
पुलिस को बताया कि वह बाइक चोरी गिरोह से जुड़ा है और जिस बाइक पर सवारी कर रहा है वह भी चोरी की है. और दो बाइकें भी चुरायी थी, जिसे बेच दिया. बासुदेव की निशानदेही पर हुगली के दादपुर में चोरी की बाइक खरीदने वाले हामिद को गिरफ्तार किया गया. वहां से पुलिस आमोदघाटा गयी. रामेश्वर के मकान में छापा मारा. वहां से एक बाइक बरमाद हुई. इसके बाद पुलिस ने रामेश्वर को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें