दुमका व्यवहार न्यायालय का एक अधिवक्ता नकली नोट के कारोबार में गिरफ्तार हुआ है. अधिवक्ता प्रशांत कुमार शहर के शिव सुंदरी रोड का ही रहनेवाला है. पुलिस को उसके पास से कुल 2 लाख 21 हजार 500 रुपये बरामद किये गये हैं. पकड़े गये जाली नोट में 500 और 2000 के नये और 500 के पुराने नोट शामिल हैं. प्रशांत की गिरफ्तारी आउटडोर स्टेडियम से हुई है.
मामले में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश ने बताया कि प्रशांत 40 फीसदी कमीशन पर जाली नोट का कारोबार करता था. पुलिस के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक के मो शकील और मो बाबू से उसकी सांठ-गांठ थी और उनके साथ ही मिलकर वह इस कारोबार का अंजाम दे रहा था.
उन्होंने बताया कि नगर थाना पुलिस ने एसपी की मिली गुप्त सूचना पर उनके निर्देश पर छापेमारी कर जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश के मुताबिक प्रशांत के पास से 2000 के 35 जाली नोट, 500 के 41 नोट और पुराने 500 के 262 जाली नोट बरामद किया है. प्रशांत कुमार पिछले छह सात महीनों से चोरी छुपे इस जाली नोट का कारोबार कर रहा था.