मुजफ्फरपुर : लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. इस अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है पश्चिमी क्षेत्र में ठीकहां फीडर से जुड़े करीब डेढ़ दर्जन ट्रांसफॉर्मर की बिजली मंगलवार को बंद हुई जो 5वें दिन शनिवार की शाम को चालू हुई.
जानकारी के अनुसार फीडर से जुड़े इलाके में आधा दर्जन जगह विशाल पेड़ गिरने, चार जगह पोल गिरने, चौर में डिस्क पंक्चर होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित थी. इसी तरह कुढ़नी, कांटी, मीनापुर के कई ग्रामीण क्षेत्रों में 24 से 48 घंटे अधिक से बिजली गायब है. अभियंताओं की माने तो ग्रामीण क्षेत्र में कई जगह जल जमाव की स्थिति है, ऐसे में करंट लगने की संभावना है. जिसको लेकर एक पोल पर जांच कर जहां तक पोल दुरुस्त रहते है वहां की बिजली चालू होती. ग्रामीण क्षेत्रों की लाइन बहुत लंबी है और लगातार हो रही बारिश से फॉल्ट को दुरुस्त करने में अधिक समय लग जाता है.